प्रदेश में भाजपा सरकार की डगमगाती नैय्या पार लगाने के लिए प्रधानमंत्री की जनसभाएं -शुऐब

प्रदेश में भाजपा सरकार की डगमगाती नैय्या पार लगाने के लिए प्रधानमंत्री की जनसभाएं -शुऐब
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में ऐसी सरकार आए जो जनता के हितों के लिए कार्य करें और इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को आईना दिखाएं

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | शहर का सौभाग्य है कि आज देश के प्रधानमंत्री कुमाऊ के द्वार हल्द्वानी पहुंचे | यह तो जुमले बाजो की सरकार है शुऐब अहमद का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से प्रदेश में भाजपा सरकार है, आज मोदी जी हल्द्वानी को जो सौगात देकर गए हैं , यदि 5 वर्ष पूर्व दी होती उनका असर आज प्रदेश में दिखाई देता ,वही शयेब का कहना है कि आज जब भाजपा को अहसास हो गया कि भाजपा सरकार प्रदेश में डगमगा रही है , प्रदेश में कहीं भी खड़ी नहीं है चुनावों से कुछ समय पूर्व प्रधानमन्त्री हल्द्वानी में आकर हजारों करोड़ रुपए की घोषणाये लोकार्पण शिलान्यास कर सत्ता बचाने के लिए आज घोषणाये की गई शुऐब का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी चाहे कितनी भी जनसभाएं कर ले भ्रमण कर ले देश के प्रधानमंत्री जुमले बाजों के नाम से प्रसिद्ध हो चुके हैं ,जो यह कहते हैं वह करते नहीं कथनी और करनी में काफी फर्क होता है , प्रधानमंत्री ने जो कहा आज तक पूरा नहीं किया और जो आज बोल रहे हैं जनता उसको मानेगी नहीं ,उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री एक रैली कर इस गलतफहमी में है, कि हमने अपने प्रधानमंत्री की रैली करा कर पूरे प्रदेश में सरकार बचाने में कामयाबी हासिल की है ,जनता बहुत जागरूक और समझदार हो गई है हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मात्र डेढ किलोमीटर के मुख्य मार्ग पर मात्र 3 दिनों में लीपापोती की गई है, शुऐब अहमद ने भाजपा पर आरोप लगाया कि एक व्यक्ति के खातिर डेढ़ किलोमीटर रोड में रातो रात काम करा दिया जाता है, लेकिन वही पूरे शहर का वोटर आज भी गड्ढों में चलने के लिए मजबूर है जिनके वोट दें सरकार बनती है भाजपा केवल दिखावे की राजनीति करती है ,आज वक्त बदल गया है सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल चैनलों के माध्यम से आज जनता तक सच्चाई पहुंच रही है , आज कोई भी सरकार हो वोटर एवं जनता को लंबे अरसे तक मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता की मलाई अब नहीं खा सकते, वही उनका कहना है कि आज मौजूदा सरकार स्वास्थ्य शिक्षा सड़के मूलभूत सुविधाओं से जनता को वंचित कर रही है , आज जनता और वोटर समझदार हो गया है इसका जवाब 2022 में अपनी वोट की ताकत से जरूर देगा , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी एक देश के आम नागरिक हैं , आज उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पूरा बाजार बंद करवा लोगों को सड़कों पर ना खड़ा करके यदि आप देश में बेहतर काम कर रहे हैं , तो जनता के बीच आने से आपको डरना नहीं चाहिए सुरक्षा के नाम पर जनता से दूरी बनाकर आप वाह वाही लूटना चाहते हैं , इससे एक बात साफ जाहिर होती है कि जनता के बीच जो नाराजगी भाजपा के खिलाफ है उसके मद्देनजर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवा दिए जाते हैं , जिस देश में प्रधानमंत्री को अपनी देश की जनता से ही डर हो यह डर केवल इस बात का है , कि आज युवा बेरोजगार है कारोबारी परेशान है, सरकारी कर्मचारी नाराज है, जिस मुख्य मार्ग से प्रधानमंत्री गुजरे उसी मार्ग पर कई ऐसे अस्पताल है जहां पर लोग अपना इलाज करने आते हैं ,काफिला निकलने के लिए मार्ग बंद कराया गया यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है उसको तुरंत अस्पताल लेकर जाने तक की सुविधा को प्रतिबंधित कर दिया गया ऐसे में यदि कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन , जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है ,जिसका असर अब आगामी विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा ,शुऐब अहमद का कहना है कि पिछले 21 वर्षों के शासन में भाजपा एवं कांग्रेस जमरानी परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल कर बैठ गई ,आज चुनाव नजदीक आते ही दोनों ही पार्टियां जमरानी बांध को मुद्दा बनाकर सत्ता तक पहुंचाना चाहती है , 21 वर्ष के लंबे अंतराल में भाजपा कांग्रेस ने इस देश की भलाई के लिए यह दोनों राष्ट्रीय पार्टियां कुछ नहीं करने वाली , प्रदेश में आज तक यही राजनीति चलती आई है दोनों पार्टिया एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपने को बेहतर साबित करने की होड़ में लगी है , यह इस प्रदेश का दुर्भाग्य है राज्य बनने के बाद यह दोनों पार्टियां दिखावे की राजनीति करते हुए सत्ता की मलाई खाने में मस्त हैं , शुऐब शेख अहमद का कहना है ,आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ना कांग्रेस ना भाजपा आप तीसरे विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को ही सत्ता सौंपेगी, जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस एवं भाजपा अपने निजी स्वार्थों फायदे की राजनीति करती है ,और चुनाव जीतने के बाद जनता को नजरअंदाज करती रहती है , शुऐब का कहना है कि जब से उत्तराखंड राज्य बना है केवल नेताओं का ही विकास हुआ फर्श से अर्श पर पहुंच हैं , जनता सब जानती है जो कल तक किसी काबिल नहीं थे आज उनकी गिनती पूजीपतियों में की जाती है ,

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने शातिर चोर को 26000 रुपये के साथ 12 घंटो में ही किया गिरफ्तार


यह प्रदेश का दुर्भाग्य है जो भी सरकार सत्ता में होती है साढ़े 4 वर्ष गहरी नींद में सोती है , चुनाव नजदीक आते ही शिलान्यास लोकार्पण की झड़िया लगा देती है, अब जनता सब समझ चुकी है इनके बहकावे में नहीं आने वाली उनके द्वारा कांग्रेस पर आरोप लगाया गया कि 2017 में चुनावों से कुछ ही समय पूर्व आईएसबीटी का शिलान्यास लोकार्पण किया गया था ,जनता समझदार हो चुकी है यह दोनों राष्ट्रीय पार्टियां जब जब चुनाव आते हैं इनको विकास कार्य याद आते हैं ,यदि अपने कार्यकाल में ही कांग्रेस द्वारा जनता के विकास के लिए कार्य किए गए होते तो कांग्रेस कार्यकाल में ही आईएसबीटी बन गया होता, कांग्रेस ने जनता के साथ छल किया है ,वही मौजूदा सरकार भी इसी राह पर चल रही है, चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं लाखों करोड़ों की घोषणा करने में लगे हैं ,एक और भाजपा कह रही है अब की बार 60 के पार वही अपनी डूबती नैया बचाने के लिए प्रधानमंत्री की जनसभाएं कराई जा रही हैं , डूबती नैया को पार लगाने के लिए शुऐब अहमद का कहना है कि प्रदेश में ऐसी सरकार आए जो जनता के हितों के लिए कार्य करें और इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को आईना दिखाएं