संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | नैनीताल पुलिस ने जाम से निबटने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार के लिए फिर रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। नए प्लान के अनुसार पहाड़ की ओर जाने वाले रामपुर और बरेली मार्ग के वाहन पंचायत घर पर रोककर कालाढूंगी रोड की तरफ भेजे जाएंगे।
एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के अनुसार नैनीताल और भीमताल रोड से बरेली या रामपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड से गुजरेंगे। नैनीताल शहर में सिर्फ नैनीताल के स्थानीय निवासी या होटल में बुकिंग कराए पर्यटक, आवश्यक सेवा वाहन के अलावा किसी अन्य प्रकार के निजी चार पहिया वाहन या व्यावसायिक वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/16_03_2022-traffic_diversion_22548503-1.jpg)
– पहाड़ से रामनगर-कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा पनचक्की, लालडांठ बाईपास होते हुए कालाढूंगी मार्ग पर जाएंगे।
– काठगोदाम से भीमताल मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग करेंगे।
– नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग से जाएंगे।
– नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सीधे मंगल पड़ाव की ओर जाएंगे।
– गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफआई रामपुर रोड से निकलेंगे।
– बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा, पंचायत तिराहा से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
– रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर से कालाढूंगी रोड की तरफ भेजे जाएंगे।
– नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से भेजा जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595