हल्द्वानी पुलिस ने टप्पेबाजों पर लगाम लगाई जरूरी कागजात व 30 हज़ार की नकदी वापस लौटाई>VIDEO

हल्द्वानी पुलिस ने टप्पेबाजों पर लगाम लगाई जरूरी कागजात व 30 हज़ार की नकदी वापस लौटाई>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS – ATUL AGARWAL HALDWANI | प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः एक व्यक्ति अतिआवश्यक कार्य से अपनी कार द्वारा 10/11 बजे तहसील में किसी काम से आया था कार 5/6 घण्टे तक कार के शीशे खुले रोड में गलत तरीके से खड़ी अल्टो कार जिससे यातायात अवरुद्ध हो रहा था

यह भी पढ़ें 👉  यंग इंडिया के बोल सीजन 2 लॉन्च 3 प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित…देखे VIDEO

पैट्रोलिंग कार 112 में मौजूद Asi योगराज सिंह, कानि. मोहम्मद आज़म द्वारा संज्ञान लिया और क्रेन के कर्मचारियों को मौके पर बुला अल्टो कार UK 04 AJ4515 को टो कर सुरक्षित कोतवाली हल्द्वानी ले जाया गया , कार मालिक को कार नम्बर द्वारा मोबाइल नम्बर से सम्पर्क कर बुलवाया गया कार मालिक द्वारा बताया गया कि मेरी कार में ₹30,000 रूपये घरेलू सामान व ज़रूरी कागज़ात थे

यह भी पढ़ें 👉  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पहलवान बेटियों के साथ दुर्व्यवहार एवम बर्बरता को लेकर एक प्रार्थना पत्र किया प्रेषित>VIDEO
 कार मालिक के सामने कार चैक की गईं तो कार में ₹30000 रूपये नकद  व सारा सामान गाड़ी में था Asi राजेश चौधरी द्वारा ₹30000 रुपए गिना कर कार मालिक को रूपये वापस दिए गए और कार मालिक से लिखवा कर लिया गया कि उन्हें ₹30000 बरामद हो चुके हैं ।
प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

ईवीएम एवं संवैधानिक प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं और कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं,,,, भट्टनिर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक आरोप लगाने का नैतिक अधिकार...