आज़ादी मिल गई कमिश्नरी से महज 7 KM की दूरी पर 250 परिवारों को नहीं मिला एक पुल ?>VIDEO

आज़ादी मिल गई कमिश्नरी से महज 7 KM की दूरी पर 250 परिवारों को नहीं मिला एक पुल ?>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियों के 70 साल वाले विकास के झूठे दावों की खुली पोल
हल्द्वानी में नदी में पानी आ जाने से शव यात्रा को नदी के उस पार जाने के लिए घंटों करना पड़ा इंतजार
नदी में पानी कम हुआ तो लोगों ने वाहन से नदी पार की. इसके बाद अंतिम संस्कार की विधि पूरी हुई.

” HS NEWS ‘ ATUL AGARWAL -HALDWANI | > विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से विजयपुर गांव जाने के लिए एकमात्र रास्ता सूखी नदी है वही विजयपुर गांव में स्वतन्त्रता सेनानी हमारे फौजी भाई एवम किसान अन्नदाता – बुज़ुर्ग – युवा 250 परिवार गांव में निवास करते है

यदि बात की जाए तो विजयपुर ब्रिटिश कालीन गांव हैं ग्रामीणों के बताया गया कि दशकों पूर्व पिछली सरकार ने विजयपुर गांव को पंचायती राज घोषित किया था

परन्तु कई दशकों से एक पुल की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन निरंतर किए जा रहे हैं वही बात की जाए तो आजादी से लेकर आज तक सरकारे बदली लेकिन नहीं बदले ग्राम विजयपुर के हालात जहां एक और हमारे देश में राजनीतिक पार्टियां विकास के दावों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं

वही जमीनी हकीकत मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर सूखी नदी पर आज तक कोई भी सरकारे एक पुल बनाने में रही नाकाम

वही निवर्तमान स्वतन्त्रता सेनानी -बुजुर्ग महिलाओं युवाओं का कहना है कि चुनावी समर में सभी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गज गांव में पहुंचते हैं वोट लेने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं

लेकिन चुनाव संपन्न होते ही सत्ता में बैठते के पश्चात किए गए वादों को ठंडे बस्ते में डालकर भूल जाते हैं वही अनेकों बार देखा गया है कि ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार भी किया था लेकिन सरकार और प्रशासन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला

नकेल ग्राम वासियों द्वारा चुनाव वहिष्कार धमकी अलोकतांत्रिक समस्याओं का निकारण करेंगे * दुमका

वही हमारे द्वारा वर्ष 2021 में गांव पहुंचकर इस विषय में जब ग्रामीणों से बात की गई > उनके द्वारा हकीकत बयां की गई ग्रामीणों का आरोप है कि 75 साल बीत जाने के बाद भी कोई भी राष्ट्रीय पार्टी एक पुल नहीं दे सकी कोई भी सरकारे

बात की जाए तो अभी वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान सभी राष्ट्रीय पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गज नेता एक बार फिर पहुंचे विजयपुर गांव वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए गए यहां तक भी कहा गया कि शासन प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है

यह भी जानकारी दी गई कि पुल बनाने के लिए धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है और जल्द ही विजयपुर गांव को मुख्यालय से जुड़ने के लिए अति शीघ्र पुल का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा

परंतु एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी अभी तक पुल का निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका है

वही हमारे द्वारा अभी कुछ महीनों पूर्व सत्ताधारी पार्टी के लालकुआं विधायक से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया था कि मानसून शुरू होने से पहले ही पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

7 दशको से कांग्रेस भाजपा ने छलने का काम किया – ग्राम प्रधान तनुजा पांडे

परंतु यह घोषणा भी हवा हवाई साबित हुई ग्रामीणों का कहना है कि केवल चुनावी वक्त में दिग्गज नेता आते हैं बड़े-बड़े वायदे करते हैं कुर्सी मिलने के बाद अपने किए गए वायदों पर खरे नहीं उतरते हैं यह है हमारे देश के विकास की जमीनी हकीकत

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...