संवददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | एक प्रदेश दो नियम यदि बात की जाए यातायात नियमों के पालन के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-33.jpg)
जिसके अनुसार बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाना वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना नियमों के विरुद्ध है , नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है ,एवं शहर में ऐसे वाहन चालक जो नियमों उल्लंघन करते पाए जाते हैं ऐसे वाहन चालकों का चालान भी किया जाता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/cpu__1574257417.jpeg)
परंतु वही देखने को मिलता है प्रदेश एवं शहर में राजनैतिक पार्टियों के द्वारा समय-समय पर रैलियों का आयोजन किया जाता है रैलियों के दौरान अक्सर देखा गया है नाबालिक बच्चे बिना हेलमेट ट्रिपल सवारी बैठा कर वाहन चलाते हुए दिखाई दिए जाते हैं एवं पार्टियों के जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं रहते उनके द्वारा भी यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई जाती है धज्जियां ,यदि बात की जाए राजनीतिक पार्टियां एवं जनप्रतिनिधि एक देश एक कानून की बड़ी-बड़ी बातें करते नजर आते हैं कार्यक्रमों के दौरान यातायात नियमों को नियमों को अनदेखा करते नजर आते हैं ,जहां एक और इस बात को लेकर आम जनता में खासा रोष है कि हमारे चालान काटे जाते हैं वहीं राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करना माफ है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595