वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा 12 दरोगाओं के किये स्थानांतरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा 12 दरोगाओं के किये स्थानांतरण
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा जनपद नैनीताल में उपनिरीक्षकों को थाना/कार्यालयों में स्थानांतरण कर नवनियुक्ति प्रदान की गई है। जिसमें

आज दिनांक 11.11.2021 को श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनपद नैनीताल में नियुक्त निम्नलिखित उपनिरीक्षकों को थाना/कार्यालयों में स्थानांतरण कर नवनियुक्ति प्रदान की गई है:–

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अपराधों में अंकुश पर्यटन सीजन में गंभीरता से जनपद में लॉ ऐंड ऑर्डर का पालन करने के दिए निर्देश
  1. उपनिरीक्षक श्री जगत सिंह भंडारी–पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा।
  2. उपनिरीक्षक श्री कृष्ण गिरी–पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल।
  3. महिला उपनिरीक्षक सिमरन–थाना चोरगलिया से थाना मुखानी।
  4. महिला उपनिरीक्षक नीशू गौतम–थाना मुखानी से थाना चोरगलिया।
    5.उपनिरीक्षक श्री जोगा सिंह–प्रभारी चौकी हीरानगर से साइबर सैल।
  5. उपनिरीक्षक श्री तारा सिंह राणा–प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी हीरानगर।
    7.उपनिरीक्षक श्री मोहम्मद यूनुस–साइबर सैल से प्रभारी फाइनेंशियल टास्क फोर्स।
    8.उपनिरीक्षक श्री सतीश कुमार शर्मा–शिकायत प्रकोष्ठ से फाइनेंशियल टास्क फोर्स।
    9.उपनिरीक्षक श्री विजय कुमार–चौकी बेलपडाव कालाढूंगी से प्रभारी चौकी रामगढ़।
    10.उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार–प्रभारी चौकी रामगढ़ से चौकी बैलपड़ाव।
    11.उपनिरीक्षक श्री दीपक कुमार बिष्ट–थाना तल्लीताल से थाना रामनगर।
    12.उपनिरीक्षक श्री जगदीप सिंह नेगी–थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी हल्दूचौड।
भारी पड़ा रईसी के ठाठ दिखाने का खेल पुलिस ने पहुँचाया जेल

भारी पड़ा रईसी के ठाठ दिखाने का खेल पुलिस ने पहुँचाया जेल

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी —– जिला नैनीताल के शहर रामनगर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जानकारी के मुताबिक...