- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS – HALDWANI | हल्द्वानी जानकारी के मुताबिक ठेकदारी की प्रतिस्पर्धा में ठेकेदारों द्वारा नगर निगम वार्डो में विकास कार्यो के ठेके के टेंडर बहुत ही कम धनराशि में डालना ठेकेदारो की प्रथा बन गई है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/10_10_2018-nagar_nigam_haldwani_18518917.webp)
यदि बात की जाये नगर निगम द्वारा वार्डो में जो भी निर्माण कार्य किये जाते है वह निर्माण जनता के टैक्स के पैसो से किया जाता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/bribe-28-1533829461-332769-khaskhabar.jpg)
परन्तु वही दूसरी ओर % के खेल मे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को ताक पर रखकर घटिया – सड़क – नालिया – पुलियो के निर्माण कार्य कर अतिश्री कर दी जाती है
सबसे अहम सवाल इस % के खेल में निचे से ऊपर तक जनता के टैक्स के पैसो की बंदरबांट राज्य बनने के बाद से आजतक होती है
घटिया सड़क निर्माण गुणवत्ता ठेकेदार को पड़ी भारी नगर आयुक्त ने जेसीबी से ध्वस्त कर डाली
वही देखा गया है कि नगर निगम हल्द्वानी \ काठगोदाम छेत्र में वार्डो में – सड़क – पुलिया – नालियों के टेंडर अपने चहेतो के ही स्वीकृत करने की परम्परा विगत पिछले कई वर्षो से ठेकेदारों को देने चली आ रही है
यदि बात की जाए ( विपक्ष के ठेकेदार ) जो आज जो नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते है सबसे अधिक वार्डो के निर्माण कार्यो के टेंडर उन्ही के स्वीकृत किये जाते है ?
इसी क्रम में नगर निगम के गोपाल जी विहार वार्ड 56 में सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर सड़क बनाने वाले ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को तांक में रखकर सड़कों का निर्माण कर रहे हैं। कई जगह से ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है, कि लो टेंडर में सड़क लेने के बाद ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 56 में सामने आया है। जहां नगर आयुक्त के एक्शन के बाद पूरी बनी हुई सड़क को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया है और ठेकेदार को दोबारा सड़क बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक के नगर निगम के गोपाल जी विहार वार्ड 56 में सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर ठेकेदार को पुनः गुणवत्ता के साथ सड़क बनाने के निर्देश दिए गए है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595