संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”



हल्द्वानी | पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे द्वारा माह अक्टूबर 2021 तक परिक्षेत्र के थानों द्वारा अपराधों के अनावरण विवेचनाओं के निस्तारण, अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी, लूटी गई संपत्ति की बरामदगी एवं अपराधों की रोकथाम हेतु की गई।

निरोधात्मक कार्रवाई तथा अन्य जनजागरूकता से संबंधित कार्य एवं यातायात को सुगम बनाने की दिशा में की गई कार्यवाही के आधार पर परिक्षेत्र के पर्वतीय व मैदानी थानों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अलग-अलग टॉप तीन- तीन थानो का चयन किया गया जिन्हें उनके कार्यों के आधार पर प्रत्येक माह होने वाली क्राइम मीटिंग में पुरस्कृत किया जाएगा। इसका उद्देश्य कुमाऊं रेंज के सभी जनपद / थानों की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाना तथा जनपद के सभी थानों के बीच एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है तथा अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें और अधिक मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करने हेतु यह कदम उठाया गया है साथ ही जिन अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा अपेक्षा अनुरूप कार्य नहीं किया जाएगा अथवा अपने कार्य में शिथिलता बरती जाएगी. उनसे संबंधित प्रभारियों से स्पष्टीकरण लेकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595