नशे के सौदागरों ने गफ्फूर बस्ती को बनाया नशे का हब बड़ी मात्रा में स्मैक साथ 3 अभियुक्त पुलिस हिरासत में

नशे के सौदागरों ने गफ्फूर बस्ती को बनाया नशे का हब बड़ी मात्रा में स्मैक साथ 3 अभियुक्त पुलिस हिरासत में
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध पर प्रचलित अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त


सलमान उर्फ कल्लु S/O मो0 सलीम निवासी गफ्फूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को 8.4 ग्राम तथा जामा तालीशी मे एक अदद मोबाइल फोन VIVO काला रंग टच स्क्रीन व नगदी 1050 रु0
अभि0- इमरान उर्फ पिद्दी S/O मो0 सलीम निवासी गफ्फूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 6.7 ग्राम व नगदी 400 रु0
महबूब उर्फ माकू S/O मुख्यतियार अहमद निवासी गफ्फूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष को 6.3 ग्राम स्मैक को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं, पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम स्मैक का नशा करते है एवम हम स्मैक बेचने व पीने के लिए हसीन S/O मेहन्दी हसन निवासी गफ्फूर बस्ती बनभूलपुरा से खरीद कर 4-5 दिन पहले लाये थे।,जिसमें से हम कुछ पी लेते है कुछ बेचकर अपना खर्चा चलाते है। हसीन का मो0नं0 8057132870 है अभियुक्त गणो के बिरूद्द अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध धारा-29 एनडीपीएस एक्ट के तहत साक्ष्य संकलन कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।