रूट-1 पर्वतीय क्षेत्र, चोरगलिया, सितारगंज की ओर से रैली में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु
पार्किंग स्थल में जाने का मार्ग:- इस ओर से रैली में सम्मिलित होने वाली बसें नारीमन तिराहे से कॉलटैक्स, होते हुए सौरभ होटल तिराहे पर कार्यकर्ताओं को उतारकर वापस बुड पैकर निकट हाईडिल गेट के पास स्थित पार्किंग स्थल में पार्क होंगी एवं कार्यकर्ता पैदल मार्ग से महारानी होटल तिराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट होते हुए कार्यक्रम स्थल तक आ सकेंगे।
वाहनों का प्रकार बस
पार्किंग व्यवस्था
1-बुड पैकर के पीछे निकट हाईडिल गेट
2-रामलीला मैदान शीशमहल
3-नगर निगम इन्टर कॉलेज काठगोदाम
चौपहिया/ दोपहिया इस ओर से रैली में सम्मिलित होने वाले चौपहिया/दोपहिया वाहन नारीमन तिराहे से कॉलटैक्स, होते हुए सौरभ होटल तिराहे से परख इमेंजिंग सेन्टर ठण्डी सड़क के पास खाली प्लाट पर पार्क होंगी एवं कार्यकर्ता पैदल मार्ग से महारानी होटल तिराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट होते हुए कार्यक्रम स्थल तक आ सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
1-परख इमेंजिंग सेन्टर ठण्डी सड़क के पास खाली प्लाट
2-बुडलैण्ड शोरूम के पास नैनीताल रोड
3-पाठक डेली नीड्स के सामने पनचक्की-मुखानी रोड
4-क्वीन्स पब्लिक स्कूल
5-तिरूपति बैंकट हॉल एवं सामने खाली प्लॉट निकट पनचक्की चौराहा
6- सैंट पॉल स्कूल
रूट-2 लालकुऑ की ओर से रैली में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पार्किंग स्थल में जाने का मार्ग:- इस ओर से रैली में सम्मिलित होने वाली बसें तीनपानी तिराहे से गौलापुल, खेडा़ नारीमन तिराहे से कॉलटैक्स, होते हुए सौरभ होटल तिराहे पर जनता को उतारकर वापस बुड पैकर निकट हाईडिल गेट के पास स्थित पार्किंग स्थल में पार्क होंगी एवं कार्यकर्ता पैदल मार्ग से महारानी होटल तिराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट होते हुए कार्यक्रम स्थल तक आ सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था बस चौपहिया/ दोपहिया
1-बुड पैकर के पीछे निकट हाईडिल गेट
2-नगर निगम इन्टर कॉलेज काठगोदाम
इस ओर से रैली में सम्मिलित होने वाले चौपहिया/दोपहिया वाहन गॉधी इ0का0 तिराहे से एफ0टी0आई0, आई0टी0आई0 से क्रियाशाला मुखानी चौराहे से सीधे पानी की टंकी के पास सेक्रेट हार्ट स्कूल में पार्क किये जायेंगे एवं कार्यकर्ता पैदल मार्ग से पानी की टंकी से कार्यक्रम स्थल तक आ सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
1-सेक्रेट हार्ट सी0सैके0 स्कूल
2-श्यामा गार्डन
3-देवास सटलर डेन
4-जगदम्बा बैंकट हॉल
5-भाजपा कार्यालय के निकट
6-बी0ओ0बी0 एटीएम के समाने
7-अनन्द स्वीट्स के समाने पनचककी-मुखानी रोड
8-बैंक कॉलोनी दोनहरिया
9-खाली प्लाट निकट शिव मन्दिर मुखानी-पनचक्की रोड के सामने,
10-तिरूपति बैंकट हॉल एवं सामने खाली प्लॉट निकट पनचक्की चौराहा
रूट-3 रूद्रपुर की ओर से रैली में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु
पार्किंग स्थल में जाने का मार्ग:- इस ओर से रैली में सम्मिलित होने वाली बसें सुशीला तिवारी अस्पताल से आई0टी0आई0 से क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा से विवेकानन्द अस्पताल से शिवमन्दिर के पास स्थित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे एवं कार्यकर्ता पैदल मार्ग से पानी की टंकी से कार्यक्रम स्थल तक आ सकेंगे।
बस पार्किंग व्यवस्था
1-खाली प्लाट निकट शिव मन्दिर मुखानी-पनचक्की रोड
2-एच0एन0 इन्टर कॉलेज
3-उत्थान मंच हीरानगर
चौपहिया/ दोपहिया पार्किंग व्यवस्था
1-सेक्रेट हार्ट सी0सैके0 स्कूल
2-श्यामा गार्डन
3-देवास सटलर डेन
4-जगदम्बा बैंकट हॉल
5-भाजपा कार्यालय के निकट
6-बी0ओ0बी0 एटीएम के समाने
7-अनन्द स्वीट्स के समाने पनचककी-मुखानी रोड
8-बैंक कॉलोनी दोनहरिया
9–खाली प्लाट शिव मन्दिर के सामने मुखानी-पनचक्की रोड,
10-तिरूपति बैंकट हॉल एवं सामने खाली प्लॉट निकट पनचक्की चौराहा
उक्त पार्किंगों के पूर्ण रूप से भरने पर शेष वाहनों को रामलीला मैदान/मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में पार्क किये जायेंगे।
रूट-4 कालाढूंगी की ओर से रैली में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु
पार्किंग स्थल में जाने का मार्ग:- इस ओर से रैली में सम्मिलित होने वाली बसें मुखानी चौराहा से विवेकानन्द अस्पताल से शिवमन्दिर के पास स्थित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे एवं कार्यकर्ता पैदल मार्ग से पानी की टंकी से कार्यक्रम स्थल तक आ सकेंगे।
बस पार्किंग व्यवस्था
1-खाली प्लाट निकट शिव मन्दिर मुखानी-पनचक्की रोड
2-एच0एन0 इन्टर कॉलेज
3-उत्थान मंच हीरानगर
चौपहिया/ दोपहिया पार्किंग व्यवस्था
1-सेक्रेट हार्ट सी0सैके0 स्कूल
2-श्यामा गार्डन
3-देवास सटलर डेन
4-जगदम्बा बैंकट हॉल
5-भाजपा कार्यालय के निकट
6-बी0ओ0बी0 एटीएम के समाने
7-अनन्द स्वीट्स के समाने पनचककी-मुखानी रोड
8-बैंक कॉलोनी दोनहरिया
9–खाली प्लाट निकट शिव मन्दिर मुखानी-पनचक्की रोड के सामने,
10-तिरूपति बैंकट हॉल एवं सामने खाली प्लॉट निकट पनचक्की चौराहा
उक्त पार्किंगों के पूर्ण रूप से भरने पर शेष वाहनों को रामलीला मैदान/मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में पार्क किये जायेंगे।
1- वी0आई0पी0/ उच्चाधिकारीगणों हेतु- गणपति बैंकट हॉल निकट पानी की टंकी
2- पुलिस/प्रशासन कार्मिकों हेतु – गुरू तेग बहादुर स्कूल ठण्डी सड़क
3- पत्रकार बन्धुओं हेतु – वीरशिवा पब्लिक स्कूल
4- पार्टी पदाधिकारीगण हेतु
1- शिव सुन्दरम बैंकट हॉल
2- मन्दिर के सामने दोनहरिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595