- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * हल्द्वानी | नविन मंडी बरेली रोड से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक मंडी में संजय परूथी की आढ़त गोपाल दास देशराज के नाम से चलती है जो कि विगत 34 वर्षों से आढ़त चला रहे है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/DSC_0269.jpg)
मंडी में आढ़त पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/768-512-10530608-thumbnail-3x2-d.jpg)
लुधियाना होजरी के मालिक सनी अरोरा पर मंडी चौकी की कार्यवाही के अनुसार हुआ मुकदमा दर्ज जानकारी के मुताबिक सनी अरोरा अग्रसेन चौक के समीप लुधियाना होजरी की दुकान का स्वामी है।
सूत्रों के मुताबिक 4 दिसंबर को हल्द्वानी की लुधियाना होजरी के स्वामी सन्नी अरोड़ा अपने 18-20 साथियो के साथ आढ़त गोपाल दास देशराज पर पहुँचा एवम आढ़त स्वामी को जान से मारने की धमकी देते हुए आड़त में रखे सामान को बाहर फेंकने लगा इसका विरोध करने पर उसने हल्द्वानी मंडी समिति द्वारा दी गई पर्ची दिखाते हुए कहा कि वह गदरपुर की रश्मि अरोड़ा का प्रतिनिधि है ।तथा इस दुकान पर उसका कब्जा है
एवम संजय परूथी ने बताया कि प्रबंध निदेशक मंडी परिषद में उसका रश्मि और लोगों के साथ कई सालों से विवाद चल रहा है तथा इस पर यथा स्थिति बनाए की बनाए जाने की आदेश हैं इसके बाबजूद सनी अरोरा ने आदेश की अवहेलना करते हुए उसकी दुकान में अपना ताला लगा दिया तथा उसके अंदर रखें सामान को बाहर निकालने की मांग पर भी उसे अनसुना कर दिया इसके बाद जब मंडी चौकी में जब इस मामले को लेकर गया तो उन्होंने समिति से बात मंडी समिति के सचिव से बात करने को कहा मंडी सचिव द्वारा इस मामले में ताली खुलवाने का आश्वासन दिया गया
परंतु इसके बावजूद ताले नहीं खोलेंगे और उसका समान वहीं रह गया हाई कोर्ट में मामला डालने के बाद एसडीएम ने आढ़त पर 6 दिसम्बर मे ताले डाल दिए। 9 दिसंबर को जब एसडीएम ने ताले खुलवाए तो आधात से कंप्यूटर का सामान, नेट का सामान तथा गल्ले में रखे 65 हजार रुपए गायब मिले
आढ़त से डीवीआर, मोडम एवम नगदी गायब मिली। पुलिस की तहरीरके अनुसार सनी अरोरा पर मुकदमा लिख दिया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595