मुख्य मार्ग पर साप्ताहिक हाट बाजार राजस्व की हानि ज़िम्मेदार ? >VIDEO

मुख्य मार्ग पर साप्ताहिक हाट बाजार राजस्व की हानि ज़िम्मेदार ? >VIDEO
ख़बर शेयर करें -

विश्वनीय सूत्रों से एक सबसे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जो समाज को आइना दिखाने समाजहित की बड़ी बड़ी बाते करने वाले के द्वारा बाहरी व्यापारियों को बड़ी संख्या में हाथ ठेले किरायेदारी पर दिए जाते है सवाल वही है जो बाहरी लोगो का साथ \ प्रोत्साहन दे रहा हो वो समाज हित की बाते केवल दिखावा ?

जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा छेत्र की सबसे चौड़ी मुख्य मार्ग पर बुद्ध बाजार साप्ताहिक हाट की शासन प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है जिसके चलते राजस्व की भारी हानि हो रही है आखिर इसका ज़िम्मेदार ?

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * हल्द्वानी | हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के द्वारा राजस्व बढ़ाने को लेकर तह बाज़ारी शुल्क में भारी बृद्धि की गई थी ,जिसका पूर्व के वर्षो में विरोध ठेले फड़ वालो के द्वारा करते हुए नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त एवम महापौर को एक ज्ञापन के माध्यम से तह बाज़ारी शुल्क को कम करने की मांग राखी गई थी
यह भी पढ़ें 👉  होली के पर्व पर प्रदेश वासियों को दिनेश रंधावा ने दी शुभकामनायें

,वही यदि बात की जाए बाजार छेत्र एवम मुख्य मार्ग नैनीताल रोड पर निगम हल्द्वानी \काठगोदाम के उच्च अधिकारियो द्वारा पूर्व में मुख्य मार्गो सड़को पर कारोबार करने वालो के खिलाफ समय समय बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य मार्गो \सड़को पर कारोबार करने वालो का सामना ज़ब्तीकरण के साथ चालानी कार्यवाही भी की गई थी – परंतु सवाल यही खड़ा होता है कि बनभूलपुरा छेत्र की सबसे चौड़ी मुख्य मार्ग पर बुद्ध बाजार साप्ताहिक हाट संचालित किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  12 वर्षों से केवल झूंठे आश्वाशन > शोएब अहमद

जिसके चलते मार्ग वाधित हो रहा है वही स्कूली बच्चे एवम बसे जाम के ताम झाम से जूझ रही है एक ओर शासन प्रशासन सख्त आदेश पारित करता है सड़को पर किसी भी प्रकार के कारोबार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा वही दूसरी ओर मुख्य मार्ग पर शासन प्रशासन को ढेंगा दिखाते हुए हाट बाजार हो रहा संचालित आखिर किसकी शह ?

यह भी पढ़ें 👉  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने श्री अन्न महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...