संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी में कुमाऊ द्वार महोत्सव 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलने वाले महोत्सव में प्रतिभाग करते हुए गुब्बारे छोडे। धामी ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से जहां हमारी संस्कृति एवं परम्परा को संजोने का कार्य किया जाता है वही हमारे युवा इस प्रकार के कार्यक्रम से जागरूक होते हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से जहां उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं कल्चर को बढावा मिलता है वही आयोजन स्थलों पर उत्तराखण्डी उत्पादों के स्टाल लगाकर यहां के उत्पादों को मार्केट के साथ ही लोगों को उनकी पहचान के बारे में जानकारियां मिलती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-10-at-11.38.53.jpeg)
मेले में आये व्यापारियों को मिली मायूसी आयोजनों के नाम पर व्यापार – सुनिये क्या बोले व्यापारी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-10-at-11.30.11.jpeg)
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में महिलाओ द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम हल्द्वानी में पहुंचकर भगवान राम का आशीर्वाद लिया। व प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की धामी ने सभी महिला कलाकारों व दशको को बधाई दी। उन्हांेने कहा आज के दौर में महिलायें सशक्तिकरण की ओर बढ रही है इससे हमारी संस्कृति के साथ कल्चर को बढावा मिलता है। उन्होंने कहा मातृशक्ति को आगे लाने व उनके उत्थान के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री महिलाओं के उत्थान एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाओं के साथ कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-10-at-11.32.10.jpeg)
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि, उन्होंने कहा कि इसके अंदर माननीय प्रधानमंत्री जी का यह भाव था की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके । ताकि आने वाले समय में मातृशक्ति उत्तराखंड का नेतृत्व ही नहीं देश का नेतृत्व करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक राम सिंह कैड़ा,अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आई जी नीलेश आनंद भरणे, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, के साथ ही दर्शक गण एव रामलीला के संचालन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
महिला रामलीला का मंचन आगामी 12 वर्षो तक किया जायेगा – लता बोहरा
मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं द्वार महोत्सव के आयोजक गोविन्द दिगारी एवं खुशी जोशी दिगारी, सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर धामी ने कलाकारों को भी पुरस्कृत किया इस अवसर पर कलाकार मोहन पाण्डे, आकाश नैनवाल, अरशद, मीशु, शानु विवेक ललित ,जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आई जी नीलेश आनंद भरणे, डीएम श्री धीराज सिंह गर्ब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के साथ ही बच्चे महिलायें एवं गणमान्य उपस्थित थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595