- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | हल्द्वानी शहर में बीते रोज एक संवेदनशील मामला हल्द्वानी कोतवाली में मध्य रात्रि सामने आया जानकारी के अनुसार एक युवती के द्वारा कि चलती कार में चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया।
मेडिकल परीक्षण व युवती के ब्यान में दुष्कर्म की नहीं हुई पुष्टि छेड़खानी का मुकदमा दर्ज-एसएसपी मीणा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
इस सनसनी खबर के फैलते ही लोग भौचक रह गए और पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई । वही इस संवेदनशील मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी नैनीताल ने तुरंत जांच टीमों का गठन कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी ।
आज इस मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया युवती द्वारा दर्ज कराया गया दुष्कर्म का मुकदमा पुलिस की जांच के बाद बेबुनियाद पाया गया है।
उन्होंने गठित पुलिस की जांच टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस और मेडिकल रिपोर्ट के अलावा बयानों के बाद जो तथ्य सामने आये उनमे दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।जिसमे आगे पुलिस की विवेचना चल रही है इस मामले में चार अभियुक्त के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है जिनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595