बेकाबू डंपरों का कहर जारी स्कूटी सवार ननद-भाभी को टक्कर मारी दोनों की मौत

बेकाबू डंपरों का कहर जारी स्कूटी सवार ननद-भाभी को टक्कर मारी दोनों की मौत
ख़बर शेयर करें -

सड़क सुरक्षा अभियान के बड़े बड़े दावे हुए धड़ाम बेकाबू डंपर ने ननद-भाभी की ले ली जान

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | सड़क सुरक्षा अभियान के बड़े बड़े दावे हुए धड़ाम बेकाबू डंपर ने ननद-भाभी की ले ली जान जानकारी के मुताबिक़ मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के ओपन यूनिवर्सिटी के पास रविवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार ननद और भाभी को ट्रक ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ट्रक चालक ट्रक सहित फरार है पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें 👉  तंबाकू उत्पादों बिक्री को लेकर व्यापारी मेयर आमने सामने

बताया जा रहा है कि शहर के डहरिया स्थित नीलियम कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय कविता नौलिया पत्नी पंकज नौलिया अपनी 30 वर्ष ननद सविता बिष्ट पान सिंह बिष्ट के साथ रविवार देर शाम को शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं. दोनों शादी समारोह में जाने के लिए स्कूटी से निकलीं थीं कविता स्कूटी चला रही थी दोनों तीनपानी ओपन यूनिवर्सिटी के पास पहुंची हुई थी जहां पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी हादसे के बाद दोनों स्कूटी से गिरीं और ट्रक के नीचे आ गईं. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने दोनों को सुशीला तिवारी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  पुलिसकर्मी को एसएसपी ने क्यों किया सस्पेन्ड जानिए क्या है मामला

बताया जा रहा है कि मृतक दोनों महिलाओं का एक साल के भीतर शादी हुई थी कविता के पति पंकज हल्द्वानी में ही व्यापार करते हैं. पुलिस ने बताया कि सोमवार को मृतक महिलाओं का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फरार ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...