क्या इसे जानकारी का अभाव समझा जाए या मिलीभगत आखिर किसके इशारे खाद्य विभाग एवं सरकार के द्वारा किए जाने वाला गेहूं एवं चावल कोटेदारों
के द्वारा चक्की स्वामियों को विक्रय करने का खेला जा रहा है खेल
सरकार द्वारा मुफ्त दिए जाने वाला गेहूं एवं चावल भी उपभोक्ताओं द्वारा दुकानों \ चक्कियों में बेच दिया जाता है ?
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि खाद्य विभाग द्वारा आवंटित कुछ कोटेदारों के द्वारा सरकार के द्वारा गरीबों एवं आम जनता के लिए दिए जाने वाला खाद्यान्न गेहूं एवं चावल चक्की व्यवसायियों को खुलेआम बेचने का कार्य किया जा रहा है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/2023-03-02-21-12-30-262.jpg)
हल्द्वानी महानगर स्थित मंगल पड़ाव व अन्य क्षेत्रों में संचालित आटे की चक्की का व्यवसाय करने वालों को खाद्य विभाग द्वारा आवंटित कुछ कोटेदारों के द्वारा सरकार के द्वारा गरीबों एवं आम जनता के लिए दिए जाने वाला खाद्यान्न गेहूं एवं चावल चक्की व्यवसायियों को खुलेआम बेचने का कार्य किया जा रहा है
आज ही मंगल पड़ाव स्थित एक चक्की पर प्रातः लगभग 15 कट्टे गेहूं के विक्रय किए गए मौके पर पहुंचकर देखने को मिला की चक्की में सरकारी गेहूं एवं चावल के कट्टे रखे पाए गए वही चक्की स्वामी से पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया कुछ ही पलों के बाद चक्की स्वामी के द्वारा दुकान में रखे चावल एवं गेहूं के कट्टे हटा दिए गए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/red.jpg)
सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर खाद्य आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारी क्या इस बात से अनजान है , विगत वर्षों में ऐसे कई मामले प्रकाश में आए उसके बावजूद भी खाद्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है
क्या इसे जानकारी का अभाव समझा जाए या मिलीभगत आखिर किसके इशारे खाद्य विभाग एवं सरकार के द्वारा किए जाने वाला गेहूं एवं चावल कोटेदारों के द्वारा चक्की स्वामियों को विक्रय करने का खेला जा रहा है खेल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595