संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 9 सितंबर शुक्रवार अनंत चतुर्दशी को प्रातः 9:00 बजे कुमांऊ की प्राचीनतम श्रीरामलीला मंचन के शुभारंभ के निमित्त ध्वज स्थापना कार्यक्रम श्रीरामलीला मैदान हल्द्वानी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रामलीला व्यास गोपााल दत्त शास्त्री एवं आचार्य नवीन चंद्र कांडपाल जी ने रामलीला कमेटी संरक्षक
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0653.jpg)
ऋचा सिंह,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0637.jpg)
नगर महापौर जोगिंदर रौतेला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉक्टर नीलांबर भट्ट जी , अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर के पूज्य संत सोमेश्वर यति जी एवं नमन कृष्ण महाराज जी व रामलीला संचालन समिति के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में पूजन करा कर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में गणेश पूजा,राम परिवार पूजा,श्री हनुमान ध्वज पूजन आदि किया गया । सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय रेलवे बाजार के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन किया कार्यक्रम में शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन समिति सदस्य विवेक कश्यप ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया एवं रामलीला के लिए समाज के सभी वर्गों के सहयोग का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि यह लीला श्रीरामलीला की कमेटी नहीं पूरे नगर का कार्यक्रम है । सब के सहयोग से ही यह बहुत सुंदर तरीके से संपन्न होगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-02.25.21-1.jpeg)
दिन लीला निदेशक अमित जोशी ने सभी उपस्थित जनों से आवाहन किया कि वह रामलीला के विभिन्न पात्रों के लिए अपने परिवार के बच्चों को रामलीला के कार्यक्रमों में भेजें। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों में हमारी संस्कृति और हमारे संस्कार आएंगे । कार्यक्रम संचालन समिति सदस्य राजेंद्र अग्रवाल ने किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0619.jpg)
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद प्रकाश अग्रवाल जी एन बी गुणवन्त जी प्रदीप जनोटी, तनुज गुप्ता अतुल अग्रवाल ,मनोज गुप्ता, प्रेम गुप्ता, हरी मोहन अग्रवाल, गोपाल पाल , भोलानाथ केसरवानी , अजय अग्रवाल, हितेश पाण्डेय,योगेश शर्मा सौरभ अग्रवाल विनीत अग्रवाल, कपिल अग्रहरि, निशुल अग्रवाल, संदीप गुप्ता, वैभव देवल, नरेंद्र सिंह जीत रोडू, प्रेम गुप्ता महावर विपिन गुप्ता ,नीरज प्रभात गर्ग, धर्मेन्द्र गुप्ता, हरिमोहन अरोरा, राजेंद्र जयसवाल,सोनू पुरी,तरुण तेजवानी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595