राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन में गेहूं की कटौती की गई है अब गेहूं के बदले चावल मिलेगा।



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी — सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के इस नए फैसले से आपको बड़ा झटका लगने वाला है दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 19-30 जून तक फ्री राशन वितरित किया जाता है लेकिन, इस बार गेंहू की जगह सभी 5 किलो चावल दिया जाएगा. यानी इस बार आप फ्री राशन में गेहूं से वंचित रहने वाले है. इसके संबंध में खाद्य और रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश भी जारी किया हैं।

दरअसल, अब तक फ्री राशन योजना में लाभार्थियों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता था. लेकिन खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, इस बार गेहूं स्थान पर लाभर्थियों को सिर्फ 5 किलो चावल दिया जाएगा. यूपी के साथ ही सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला लिया गया है ।

गौरतलब है कि गेहूं की कम खरीद होने की वजह से सरकार ने राशन के कोटे में गेहूं की मात्रा कम करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि संशोधन केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लिए किया गया है. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, गेहूं की जगह पर लगभग 55 लाख मीट्रिक टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595