दूसरे कमरे में रखी लकड़ी रैक में भारी मात्रा में शराब का स्टॉक बरामद हुआ
कमरे में वर्ष 2015 \ 16 में छापी गई रसीद बुके बरामद जिसमे भोटिया पड़ाव का पता अंकित है बुक संख्या 1909 व 100 रुपया पार्किग शुल्क लिखा था
पूरी कार्यवाही के दौरान किरायदार से पुलिस एवम मकान स्वामी बात करते रहे
किरायदार बहाने बनाता रहा कि वह बाजपुर से आ रहा है रस्ते में है पहुंचने में वक़्त लगेगा
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भोटिया पड़ाव चौकी अंतर्गत सुभाष नगर में दो घरों से अंग्रेजी शराब की होम का कारोबार चलाया जा रहा था | पुलिस टीम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मौके पर पहुँचकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब आबकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में की ज़ब्त –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-17-at-20.21.38.jpeg)
मकान मालिक ने बताया जा रहा है कि दो कमरों में जो किराय पर रहते है वह अकेले ही रहते है , एवं प्राइवेट जॉब करते है देखने पर पाया गया कि दोनों ही कमरों में रसोई नहीं थी , यानि की कमरे पीजी ( हॉस्टल ) की तरह से थे , एक कमरे में काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई
वही साथ वाले कमरे में ताला लगा था जिसका शक के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा मकान मालिक से खोलने के लिए कहा गया , मकान स्वामी ने असमर्था गई परन्तु सिटी मजिस्ट्रेट एवम पुलिस के कहने पर मकान मालिक के पुत्र के द्वारा ताला तोडा गया , कमरे में एक लकड़ी की रैक रखी पाई गई जो की लॉक थी शक के आधार पर पुलिस के द्वारा उसको खोला गया तो लकड़ी रैक में भारी मात्रा में शराब का स्टॉक बरामद हुआ
सुभाषनगर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद मौके पुलिस सिटी मजिस्ट्रेट व आबकारी कर्मचारी मौजूद
जिससे अनुमान लगाया गया कि किरायदार शराब की होम डिलीवरी का करता है करोबार वही कमरे की टेबल से टैक्सी स्टैंड पार्किंग की कई बुकें भी बरामद की गई , जो की वर्ष 2015 \ 16 में छापी गई है एवम उसमे भोटिया पड़ाव का पता अंकित है बुक संख्या 1909 व 100 रुपया पार्किग शुल्क लिखा था इससे ये भी अनुमान लगाया जा रहा हैं कि होम डिलीवरी करने वाला व्यक्ति किसी पार्किंग कार्य में भी संग्लिप्त है |
दो कमरों से बरामद अंग्रेजी शराब एवम पार्किंग रसीद बुको को सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा ज़ब्त किया गया , एवं मकान मालिक से दोनों किरायदारों के आधार कार्ड व सत्यापन दिखाने को भी कहा गया , वही पूरी कार्यवाही के दौरान किरायदार से पुलिस एवम मकान स्वामी बात करते रहे परन्तु किरायदार बहाने बनता रहा कि वह बाजपुर से आ रहा है रस्ते में है पहुंचने में वक़्त लगेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595