आरटीई एडमिशन में फर्जीवाड़े की शिकायतों पर सरकार सख्त प्राइवेट स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

आरटीई एडमिशन में फर्जीवाड़े की शिकायतों पर सरकार सख्त प्राइवेट स्कूलों की मान्यता होगी रद्द
ख़बर शेयर करें -

महानिदेशक-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी सीईओ और समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारियों को इस बाबत कड़े निर्देश जारी किए हैं।
निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटें गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित पूरा खर्च सरकार उठाती है
आज भी प्राइवेट स्कूल संचालको के द्वारा – किताबो ,ड्रेस ,ट्रांसपोटेशन ,अनुबंधित दुकानों से ही बहुत बड़ा % का खेल निरन्तर जारी
वर्ष 2020 कोरोना काल में ऑन लाइन ट्यूशन के नाम पर अभिभावकों की जेब पर डाला डांका
सत्र वर्ष 2021-22 में बच्चो के रिपोर्ट कार्ड तक रोक लिए गए पहले कोरोना काल से 2022 तक का शिक्षण संस्था का पूरा शुल्क जमा
समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के सालाना बजट एप्रेजल के दौरान कई खामियां सामने आईं कई स्कूल बिना विधिवत मान्यता लिए संचालित कर रहे है
स्कूल

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

देहरादून- उत्तराखंड से बड़ी खबर शिक्षा के छेत्र में प्राइवेट स्कूल संचालको के द्वारा – किताबो ,ड्रेस ,ट्रांसपोटेशन , अनुबंधित दुकानों से ही बहुत बड़ा % का खेल विगत कई वर्षो से निरन्तर जारी इसके अलावा

यह भी पढ़ें 👉  नशे के सौदागरों पर नैनीताल पुलिस की नकेल 106.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 व्यक्ति पुलिस हिरासत में

महंगी फ़ीस यहाँ तक की वर्ष 2020 कोरोना काल में ऑन लाइन ट्यूशन के नाम पर अभिभावकों की जेब पर डाला डांका एवम सत्र वर्ष 2021-22 में बच्चो के रिपोर्ट कार्ड तक रोक लिए गए पहले कोरोना काल से 2022 तक का शिक्षण संस्था का पूरा शुल्क जमा कीजिये उसके पश्चात ही रिपोर्ट कार्ड स्थान्तरण पत्र दिए जायेंगे , जबकि सरकार के सख्त आदेश थे कि कोरोना काल की फ़ीस के लिए अभिभावकों पर कोई भी विधालय दवाब नहीं बनाएंगे , परन्तु सरकार केआदेशों को धता बता निरन्तर अभिभावकों से ट्यूशन के नाम पर धनराशि वसूली गई – आज भी प्राइवेट स्कूल संचालको के द्वारा – किताबो ,ड्रेस ,ट्रांसपोटेशन , अनुबंधित दुकानों से ही बहुत बड़ा % का खेल निरन्तर जारी

आरटीई एडमिशन में फर्जीवाड़े की शिकायतों के चलते राज्य में शिक्षा का अधिकार कानून को सख्त करते हुए प्रदेश सरकार ने कानून के तहत 25 फीसदी सीटाें पर छात्रों को दाखिला के बाद रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं करने पर प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है। अब शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई ऐक्ट) के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन लेने वाले प्राइवेट स्कूलों को छात्रों का पूरा रिकार्ड अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने के साथ ही सभी स्कूलों को खुद को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से रजिस्टर्ड कराना होगा। ऐसा न करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश का बेड़ा गर्क करने में दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां का बहुत बड़ा योगदान-शुऐब

महानिदेशक-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी सीईओ और समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारियों को इस बाबत कड़े निर्देश जारी किए हैं। पोर्टल पर पंजीकरण न कराने वाले सभी स्कूलों को चिह्नित करने के निर्देश भी दिए हैं। सभी अधिकारियों को इस प्रक्रिया को 15 दिन के भीतर पूरा करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महानवमी के शुभअवसर पर देवभूमी मंदिर चौधरी कॉलोनी में होगा विशाल भंडारा

बताते चलें कि आरटीई कोटे के तहत निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटें गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। इनका पूरा खर्च सरकार उठाती है। हर साल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये फीस भुगतान के रूप में खर्च होते हैं। हालांकि इसका भुगतान केंद्र सरकार करती है लेकिन इसका पूरा ब्योरा मुहैया कराना होता है।

समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के सालाना बजट एप्रेजल के दौरान कई खामियां सामने आईं है। कई स्कूल बिना विधिवत मान्यता लिए ही चलाए जा रहे हैं। कई स्कूलों ने अपनी मान्यता को रिन्यू ही नहीं कराया। इसके बावजूद स्कूल लगातार आरटीई के एडमिशन ले रहे हैं। महानिदेशक के अनुसार ये तथ्य सामने आने पर केंद्र सरकार ने इसे घोर लापरवाही और कानून के उल्लंघन के रूप में लिया लिया है। इन खामियों की वजह से राज्य को काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है।