पूर्व सीएम अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना 24 में शुरू होंगे जुमले
एनटीपीसी द्वारा बिजली पैदा करने के नाम पर पूरे पहाड़ को डाला संकट में
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | यूपी के निवर्तमान मुख्यमंत्री आज अपने निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हल्द्वानी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नैनीताल रोड स्थित वाटिका बैंक्वेट में प्रेस वार्ता के दौरान मिडिया से रूबरू होते हुए उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला । सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड और यूपी दोनों ही जगह घोटाले बाजों की सरकार है जिस तरह यूपी में युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और युवाओं को छला जा रहा है सिस्टम का ध्वस्त होना पूरी तरह से सरकार की नाकामी दर्शाता है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
अखिलेश यादव ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग, साइंटिस्ट और भूवैज्ञानिक लगातार सरकार को संकेत दे रहे थे, यहां एनटीपीसी द्वारा बिजली पैदा करने के नाम पर पूरे पहाड़ को संकट में डाला जा रहा है, सरकार केवल मुनाफा कमाने के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सभी जगह उत्तराखंड के ही मुख्यमंत्री हैं ऐसे में उत्तराखंड के लोगों पर ही संकट आ रहा है। इससे पहले केदारनाथ से भी इस सरकार ने कुछ नहीं सीखा। वही अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पूछे गए सवाल पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस का अपना राजनीतिक कार्यक्रम है, उन्होंने मुझे आमंत्रण दिया, इसके लिए मैंने राहुल गांधी जी को धन्यवाद दिया लेकिन हमारी राजनीतिक पार्टी की अपनी मर्यादा है।
जोशीमठ भू धसांव पर पूर्व सीएम ने कहा की धार्मिक मान्यताओं वाला शहर दरारों से कराहता रहा और सरकार ने कोई बड़े कदम नहीं उठाए। और आज दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिये विख्यात ये धरोहर तबाही की कगार पर है जिसके लिये सिर्फ ये सरकार ज़िम्मेदार है। बनभूलपुरा रेलवे मामले पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि वहां के बाशिंदों के साथ पार्टी खड़ी है और उनको पूरी उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से वहां के लोगों को जरूर राहत मिलेगी।
2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा महंगाई , बेरोजगारी जैसे हर मोर्चे पर फेल है मौजूदा सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है जनता आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बाहर करेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595