थाना काठगोदाम पुलिस ने हैङाखान रोड शराब पीने एवं नशेङियों के विरुद्ध तत्काल अभियान चला कर की कार्यवाही।

थाना काठगोदाम पुलिस ने हैङाखान रोड शराब पीने एवं नशेङियों के विरुद्ध तत्काल अभियान चला कर की कार्यवाही।
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा दिनांक 19.01.2022 को जनपद नैनीताल पुलिस के फेसबुक लाईव पेज में आम जनमानस से संवाद किया गया। संवाद के दौरान आमजन द्वारा अपने –अपने क्षेत्रो से सम्बन्धित समस्याएं व सुझाव दिये गये जिसमे काठगोदाम –हैङाखान मार्ग में शराब पीने के शिकायत व गस्त बढाये जाने की मांग पर श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में त्वरित पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  क्या डेंगू मलेरिया जैसी महामारी का स्वास्थ विभाग व नगर पंचायत कर रही इंतज़ार


पुलिस टीम अपर उ0नि0 अरबिन्द सिंह मय पुलिस टीम के हैङाखान मार्ग पर सङक किनारे शराब पीने वाले व नशेङियों के द्वारा बेवजह घुमने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर पुलिस एक्ट व एमबी एक्ट के अंतर्गत निम्न कार्यवाही की गई।
1-पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 07 चालान संयोजन शुल्क 1750 /रू0
2- एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 05 चालान कर संयोजन शुल्क 2500/रू वसूल किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  क्या ऐसे थमेगा कुमाँऊ में वैश्चिक महामारी का कहर


तथा लोगो को जागरूक किया गया कि वर्तमान में शासन द्वारा हैङाखान मार्ग को थाना काठगोदाम में शामिल किया गया है । जिससे लागातार काठगोदाम पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त की जा रही है । हिदायत की गई कि किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  निर्माणाधीन सीवर लाईन का मलवा कीचड़ हाइवे मार्ग पर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार ज़िम्मेदार ? VIDEO

पुलिस टीम > (1)अपर उ0नि0 अरबिन्द सिंह >(2) का0 श्याम सिंह राणा> (3) का0उमेश प्रसाद >(4) का0 करतार सिंह

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...