संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दि0 02/11/2022 को रात्रि राजीव वर्मा पुत्र राम शरन निवासी हीरानगर हल्द्वानी के घर के पास अज्ञात मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने जान से मारने की नियत से किया था फायर पुलिस के द्वारा बताया गया कि मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी के द्वारा पूर्व से रंगदारी मांगी जा रही थी वादी द्वारा तहरीर में अवगत कराया था कि फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने लगा इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 न0 583/2022 धारा 307/386/504/506 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-15-at-04.24.48-1.jpeg)
एसएसपी नैनीताल द्वारा स्वयं के मॉनीटरिंग में भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,नन्दन रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, राजवीर नेगी एस0ओ0जी0 प्रभारी व एसओजी व पुलिस टीम गठित कर सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग व फरार चल रहे अभियुक्तों को जनपद उधमसिंहनगर एवं जनपद नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरदीप सिंह, देवेंद्र सिंह को पुलभट्टा बरा व सितारगंज से गिऱफ्तार कर जेल भेजा | ईनामी मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को बेलबाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया | पुलिस के द्वारा बताया गया कि अभी एक अभियुक्त पकड़ से बाहर उसको भी जल्द ही सलखो के पीछे पहुंचाया जायेगा
हल्द्वानी क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी के साथ हुई रंगदारी मांगने एवं फायरिंग की घटना का संज्ञान श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा स्वयं लेते हुए श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को सर्राफा कारोबारी के साथ हुई रंगदारी एवं फायरिंग करने वाले अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये एवं पुलिस कार्यवाही की समय – समय पर अध्यावधिक स्थिति ज्ञात करने हेतु निर्देशित किया एवं इस संबंध में पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी –
2- सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग में सनसनी खेज घटना की तहकीकात में प्रकाश में आया कि घटना में मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी, गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंहनगर, देवेन्द्र सिंह उर्फ गिन्दी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर, रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर संलिप्त हैं ।
4- शेष फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा उधमसिंहनगर, हिमांचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, नेपाल तक पतारसी – सुरागरसी की गयी एवं मुखबिर मामूर किये गये।
5- फरार अभियुक्तगण पुलिस की गिरफ्त से आने से बचने के लिए एवं अपनी लोकेशन को छुपाने के लिए अलग- अलग स्थानों के हॉटस्पॉट्स लेकर एवं व्हटसएप कॉल, मैसेज के माध्यम से वादी को पुनः रंगदारी मांगने व अनजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज दि0 15/11/2022 को फरार चल रहे ईनामी मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को बेलबाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया है
पूछताछ –
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि राजीव वर्मा व पकंज वर्मा के साथ पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों द्वारा की गयी मारपीट से अपनी नौकरी जाने व उससे हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पैसे मांगने एवं धमकाने के लिए फायर किया गया था जिसमें उसने जेल में बन्द रहने के दौरान गुरदीप व देवेन्द्र से हुई जान पहचान के साथियों की मदद ली ।
आपराधिक इतिहास –
1- FIR NO- 87/2021 धारा 506 भादवि – कोतवाली हल्द्वानी
2- FIR NO- 140/2021 धारा 452/506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
3- FIR NO- 365/2021 धारा 506/387 भदावि कोतवाली हल्द्वानी
4- FIR NO- 579/2022 धारा 195ए /506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
5- FIR NO- 583/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
बरामदगी –
1- घटना में प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जिससे वादी को व्हटसएप के माध्यम से रंगदारी मांगी गयी है।
नोट- इसके अतिरिक्त अभियोग में पूर्व में घटनास्थल पर वादी के ऊपर फायर किया गया बुलेट व अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की जा चुकी है।
पुलिस टीम –
1- श्री हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- श्री नन्दन सिंह रावत – थानाध्यक्ष कालाढूंगी
3- श्री नीरज भाकुनी – थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
4- श्री राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
5- श्री महेन्द्र प्रसाद – व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी
6- श्री जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी मंगलपडाव हल्द्वानी
7- श्री संजीत राठौड़ – चौकी प्रभारी टीपीनगर हल्द्वानी
8- श्री प्रवीण कुमार – चौकी प्रभारी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी
9- कानि0 शेखर मल्होत्रा – थाना कालाढूंगी
10- कानि0 कुन्दन कठायत – एसओजी
11- कानि0 भानू प्रताप – एसओजी
12- कानि0 त्रिलोक रौतेला – एसओजी
13- कानि0 अनिल गिरी – एसओजी
14- कानि0 अशोक रावत -एसओजी
15- कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी
16- कानि0 चालक प्रदीप सिंह – कोतवाली हल्द्वानी
17- कानि0 परवेज अली – थाना बनभूलपुरा
18- कानि0 पंकज शाही – एसओजी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595