Ad

करोड़ो की बिजली चोरी का खेल आखिर इसके पीछे ?…देखे VIDEO वर्ष 2020 \21 विजिलेंस टीम व कुमाँऊ कमिश्नर के छापेमारी का

करोड़ो की बिजली चोरी का खेल आखिर इसके पीछे ?…देखे VIDEO वर्ष 2020 \21 विजिलेंस टीम व कुमाँऊ कमिश्नर के छापेमारी का
ख़बर शेयर करें -

वर्ष 2020 -21 में देहरादून से आई विजिलेंस टीम को गुमराह करने वाले ? नहीं मिले बकाया धनराशि वाले उपभोक्ताओ के घर ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रत्येक वर्ष राजस्व वसूली के लिए शत प्रतिशत विधुत विभाग के लिये मार्च माह; एक बड़ी चुनौती होता है | वही विधुत विभाग की आँखों में धूल झोकते हुए कुछ तथाकथित लोग ( UPCL ) को लगाते है प्रतिवर्ष लाखो का चूना आखिर ये लोग ?

सूत्रों से जुटाई गई जानकारी में कुछ उपभोक्ताओं के नाम व मीटर नंबर संज्ञान में आये जिनके ऊपर विधुत विभाग की मोटी धनराशि बकाया होने पर लगाए गए नये मीटर आखिर नये मीटर लगाने वाले ?

यह भी पढ़ें 👉  हर ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे कोविड टेस्ट कैंप डीएम धीराज सिंह गर्बयाल ने किया आदेश ज़ारी

विश्वशनीय सूत्रों जांनकारी के मुताबिक नहीं सरकारी पद पर आसीन ये वही लोग जो विधुत ( बिजली ) के संयोजनो – मीटर बदलने के नाम जनता से वसूलते है धनराशि | सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है , जब विधुत उपभोक्ताओं के ऊपर विधुत विभाग की बड़ी धनराशि बकाया हो जाती है | कुछ तथाकथित लोग जो अपने को विधुत विभाग का कर्मचारी बताते है |
पुराने मीटर को हटाकर नए संयोजन ( मीटर ) लगा देते है , इसके एवज में एक मोटी रकम लेकर अपने जेबे भरते है , सबसे अहम सवाल क्या विभागीय अधिकारी इस बड़े खेल से अनभिज्ञ या अनदेखी ?

यह भी पढ़ें 👉  सगन्ध पौधा केन्द्र को सुदृढ़ करने हेतु एक्ट के माध्यम से संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा- मुख्यमंत्री

वर्ष 2020 – 21 में करोड़ो की बिजली चोरी को पकड़ने एवम उत्तराखण्ड पॉवर कॉर्पोरेशन की बकया धनराशि वसूली करने के लिये देहरादून से विजिलेंस की टीम पहुंची घोटाले का खुलासा करने | सबसे अहम बात जो कर्मचारी विधुत उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाते है , लाइन ठीक करते है , लगातार विजिलेंस टीम के अधिकारियो को करते रहे गुमराह नहीं मिले विजिलेंस की टीम को करोड़ो के बकाया देनदारों के घर ?

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाईवे में आया नाला तो दर्ज कराऊंगा मुकदमा: बल्यूटिया

अभी पिछले सप्ताह कुमाँऊ कमिश्नर दीपक रावत के द्वारा अचानक तिकोनिया स्थित विधुत कार्यालय पर की गई छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा एक बड़े विधुत विभाग के अधिकारी द्वारा कुमाँऊ कमिश्नर दीपक रावत बताया गया कि 13 बीघा विधुत केंद्र में होती है करोडो की बिजली चोरी जिसके पश्चात मामला पहुंचा प्रदेश के मुख्यमंत्री तक मुख्यमंत्री ने कुमाँऊ कमिश्नर दीपक रावत से एक सप्ताह के भीतर मामले को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट देने की कहीं बात अब देखना के कितने चेहरों से हटेगा नक़ाब होगा खुलासा विधुत चोरी के पीछे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...