30 दिसंबर को प्रधानमंत्री की होने वाली रैली का भी विरोध करने की दी चेतावनी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-73.jpg)
हल्द्वानी | गौला नदी के खनन चुगान भाड़े को लेकर वाहन स्वामियों और क्रशर स्वामियों के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को हजारों की संख्या में वाहन स्वामियों और मजदूरों ने लालकुआं से हल्द्वानी तक विशाल रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. गौला खनन संघर्ष समिति का प्रदर्शन हल्द्वानी पहुंचा. जहां गांधी स्कूल के पास पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-22-at-12.46.51-PM-1024x485-2.jpeg)
प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग को हटाते हुए हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट परिसर तक पहुंचे. जहां हजारों की तादात में प्रदर्शनकारी वाहन स्वामियों ने सरकार जिला प्रशासन और क्रशर यूनियन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग की | में खनन में जुटे वाहन स्वामियों ने एसडीएम कोर्ट का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री की होने वाली रैली का भी विरोध करने की चेतावनी दी है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595