
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के हरिपुर पूर्णानंद में सुमित रावत व दीवान सिंह रावत द्वारा एक अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है।

- इसके अलावा गोलापार के देवला तल्ला मे दो कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। तहसील हल्द्वानी से स्वामित्व की स्थिति स्पष्ट होने के उपरांत चालानी कार्यवाही की जाएगी।

- वही उनका कहना है कि अवैध रूप से बन रही कालोनी और प्लाटिंग के खिलाफ अभियान जारी है। आज नगर मजिस्ट्रेट और संयुक्त सचिव के नेतृत्व में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इन सब में चालानी कार्रवाई के साथ ही खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई है।

दूसरी ओर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के जगदंबा नगर भोटिया पड़ाव में बिंद्रेश भट्ट द्वारा अवासीय मानचित्र पास करा कर अधो भूतल और भूतल मे किये गए व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया गया है। इस दौरान प्राधिकरण के अभियंता अंकित भी मौजूद थे।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595