धरना स्थल पर पहुंचे शंकर कोरंगा ने हड़ताली कर्मचारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के उनका वेतन भी दिया जाएगा
हड़ताल पर चले जाने से सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्था बदहाल हो चुकी थी
कुछ कर्मचारी आश्वासन को लेकर संशय में दबी आवाज में कहा गया
मुख्यमंत्री के द्वारा कोई भी ऐसा लिखित पत्र नहीं दिया गया है जिससे आश्वासन पर भरोसा जताया जाए
3 दिन पश्चात विधानसभा मांगों को वरीयता से पटल पर रखा जायेगा – बुद्धपार्क हल्द्वानी में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कार्यरत उपनल कर्मचारियों के द्वारा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-57.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कई वर्षो से लंबित समान कार्य, समान वेतन और स्थाई की मांगों को लेकर पिछले 77 दिनों से चली आ रही उपनल कर्मचारियों की हड़ताल आज मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद खत्म हो गई है. मंगलवार रात हड़ताली कर्मचारियों के साथ देहरादून में बैठक कर आश्वासन दिया गया कि उनको उचित मानदेय दिया जाएगा.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG_20211013_122007.jpg)
साथ ही स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया भी की जाएगी. जिसके बाद हड़ताली कर्मचारियों ने बुधवार को अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शंकर कोरंगा के नेतृत्व में हड़ताली कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को को जल्द पूरा कर कैबिनेट में लाया जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि मुख्य रूप से उनका वेतन वृद्धि की मांग थी. जिसको मुख्यमंत्री ने मान लिया है. आगामी कैबिनेट में उनकी समान वेतन संबंधी जीओ जारी कर दिया जाएगा.हड़ताली उपनल कर्मचारियों का धरना 77 दिन बाद खत्म.पढ़ें- मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में ‘एक अनार सौ बीमार’, कांग्रेस आश्वस्त मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर धरना स्थल पर पहुंचे शंकर कोरंगा ने हड़ताली कर्मचारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG_20211013_121616.jpg)
इस दौरान शंकर कोरंगा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हड़ताली कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी अधिकतर मांगों को पूरा कर लिया जाएगा. इसको लेकर आने वाले कैबिनेट में जीओ भी जारी कर दिया जाएगा. साथ ही पिछले 2 महीने से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के उनका वेतन भी दिया जाएगा.पढ़ें- गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक
गौरतलब है कि सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों के करीब 700 कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्था बदहाल हो चुकी थी. कई दौर की वार्ता के बाद आज कर्मचारियों ने धरना स्थगित कर दिया है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595