41 वर्षो से पार्टी के लिए समर्पित मै भी प्रवल दावेदार -भाजपा नेता हरीश पांडे

41 वर्षो से पार्टी के लिए समर्पित मै भी प्रवल दावेदार -भाजपा नेता हरीश पांडे
ख़बर शेयर करें -

संवादाता अतुल अग्रवाल के साथ भाजपा नेता हरीश पांडे की 2022 के विधानसभा चुनावो को लेकर खास बातचीत – क्या कहा पांडे जी ने

भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से एक मजबूत स्तंभ के साथ खड़े हैं
2022 के विधानसभा चुनावों मैं एक मजबूत भाजपा के सिपाही होने के नाते उम्मीदवार प्रत्याशी की दावेदारी सुनिश्चित की है
चार बार मुख्यमंत्री भी रहे उत्तर प्रदेश में एवं केंद्र में भी मंत्री पद पर रहते हुए भी कभी भी उत्तराखंड राज्य बनाने की पहल नहीं की
आज कांग्रेस आम आदमी पार्टी यूकेडी व अन्य पार्टियां आज उत्तराखंड की बातें बड़ी-बड़ी बातें करते हैं
स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी देश के प्रधानमंत्री बने उनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य झारखंड राज्य इन दो राज्यों के साथ उत्तराखंड राज्य भी बनाया गया
20 वर्ष पूर्व जमीनों के सर्किल रेट ₹200 से ₹400 आज जमीने हजारों रुपए वर्ग फिट में भी उपलब्ध नहीं
आज ₹100 प्रति लीटर होने पर विपक्ष हाहाकार कर रही क्यों

संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भाजपा नेता हरीश पांडे जी के साथ खास बातचीत में हरीश पांडे के द्वारा बताया गया है कि विगत पिछले 20 वर्षों से निरंतर भारतीय जनता पार्टी मैं अपना अभूतपूर्व योगदान देते आए हैं | पांडे जी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 1980 में सतीश चंद्र अग्रवाल विधानसभा हल्द्वानी के उम्मीदवार रह चुके हैं ,वही पांडे जी के द्वारा बताया गया कि सतीश चंद्र अग्रवाल के चुनावों के दौरान उनके द्वारा पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए पोलिंग एजेंट के रूप में कार्य किया है , आज लगभग 41 वर्ष पूर्ण हो चुके है आज भी हरीश पांडे जी का कहना है कि वह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से एक मजबूत स्तंभ के साथ खड़े हैं
वर्ष 1980 में हल्द्वानी भाजपा के अध्यक्ष गणेश जोशी के सात महामंत्री पद का भी कार्यभार संभाला था | पांडे जी के द्वारा बताया रुड़की ,ऋषिकेश, अल्मोड़ा, देवप्रयाग कई स्थानों पर पहुंचकर भाजपा प्रकोष्ठ को मजबूत करने का कार्य भी किया , हरीश पांडे जी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का एक सच्चा सिपाही का दायित्व आज तक संभाला है ,वही हरीश पांडे जी इनके द्वारा आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों मैं एक मजबूत भाजपा के सिपाही होने के नाते उम्मीदवार प्रत्याशी की दावेदारी सुनिश्चित की है , पांडे जी के द्वारा कहा गया है कि उनको पूर्ण विश्वास है हल्द्वानी नगर विधायक के चुनावों में वर्ष 2022 में पार्टी हमको भी एक अवसर प्रदान करती है तो हम भी प्रबल दावेदारी करेंगे ,उत्तराखंड राज्य को बने 20 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इसमें सवाल किए जाने पर हरीश पांडे जी का कहना है कि एक बहुत बड़ी हास्यप्रद बात है कि जब हमारा देश आजाद हुआ था देश की आजादी के लिए जिन राज्य ने अपनी भागीदारी की आजादी के पश्चात राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के द्वारा उन राज्यों को आगे बढ़ाया ,परंतु उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ हिमालय राज हमारा उत्तराखंड इसको राज्य नहीं बनाया
वर्ष 1970 में उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा राज्य की अलग मांग को लेकर एक मुहिम छेड़ी गई थी परंतु इसमें सफल नहीं हो सके , हरीश पांडे जी का कहना है कि आंदोलन करने से राज्य अस्तित्व में नहीं आते वही पांडे जी के द्वारा यह भी कहा गया कि स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी जो कि चार बार मुख्यमंत्री भी रहे उत्तर प्रदेश में एवं केंद्र में भी मंत्री पद पर रहते हुए भी कभी भी उत्तराखंड राज्य बनाने की पहल नहीं की वही पांडे जी के द्वारा यही बताया गया कि स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी का यह भी कहना था कि यदि उत्तराखंड राज्य बनाया जाएगा मेरी लाश पर बनेगा जब एक मुख्यमंत्री के द्वारा ऐसा बयान दिया जाता है तो आज कांग्रेस आम आदमी पार्टी यूकेडी व अन्य पार्टियां आज उत्तराखंड की बातें बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पलायन की बातें करते हैं रोजगार की बातें करते हैं सर्वप्रथम इनको मंथन करना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही उत्तराखंड राज्य का गठन किया गया एवं 1979 में भारतीय जनता पार्टी के सोबन सिंह जीना जी एमएलए पद पर थे एवं लालकृष्ण आडवाणी अल्मोड़ा पधारे थे उस वक्त एक काफी बड़ी सभा की गई थी जिसमें उत्तराखंड अलग राज्य बनाने को लेकर एक निर्णय लिया गया था वर्ष 12 अगस्त 1991 में कल्याण सिंह की सरकार उत्तराखंड में अस्तित्व आई उसी दौरान उत्तराखंड राज्य बनाने के संकल्प को दोहराया गया एवं प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया अलग राज्य के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कई रैलियां आयोजित की गई , हमारे स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी देश के प्रधानमंत्री बने उनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य झारखंड राज्य इन दो राज्यों के साथ उत्तराखंड राज्य भी बनाया गया वही पांडे जी का कहना है कि आज उत्तराखंड में विकास पलायन बेरोजगारी राज्य को मजबूत करने की चिंता भारतीय जनता पार्टी लगातार कर रही है 2007 से वर्ष 2012 तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही उस वक्त भाजपा के द्वारा काफी अभूतपूर्व विकास कार्य प्रदेश में किए गए थे वही पांडे जी के द्वारा बताया गया है कि वर्ष 2017 से 2022 तक इन वर्षों में भी प्रदेश में काफी विकास कार्य किए गए हैं वही पांडे जी से सवाल किए जाने पर बढ़ती महंगाई को लेकर किया गया पांडे जी का कहना है कि महंगाई एक  सिस्टम के तहत बढ़ाई जाती है जैसे बात की जाए आज से 20 वर्ष पूर्व जमीनों के सर्किल रेट ₹200 से ₹400 तक प्रति वर्ग फीट जमीन हल्द्वानी में मिल जाती थी आज वही जमीने हजारों रुपए वर्ग फिट में भी उपलब्ध नहीं है यदि मजदूरी की बात की जाए आज से 15 वर्ष पूर्व डेड सो रुपए में मजदूर आसानी से मिल जाया करते थे आज मजदूरी के डर लगभग 3 गुना वृद्धि हो चुकी है बात की जाए तो रीता बजे ₹20 प्रति कुंटल मिल जाया करती थी आज के समय में ₹100 से ऊपर बिक रही है सभी बस तुम्हें लगभग 3 गुना महंगाई वृद्धि हो चुकी है और यदि बात की जाए पेट्रोल की पेट्रोल ₹50 प्रति लीटर मिलता था यदि आज लगभग ₹100 प्रति लीटर होने पर कितना हाहाकार क्यों

यह भी पढ़ें 👉  12 नये कोविड संक्रमित उत्तराखण्ड में मिले
जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...