” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | आज पूरा प्रदेश – जिला – शहर जहा एक ओर दैवीय आपदा के प्रकोप का दंश झेल रहा है हज़ारो परिवार बेघर हो गए है | हज़ारो परिवारों की ज़िंदगी भर की पूंजी आशियाने आपदा बह गए है हज़ारो परिवार अपने बच्चो बुज़ुर्गो के साथ सुरक्षित स्थानों पर जान बचाने के लिये शरण लिए हुए है ,




आज ऐसे हज़ारो परिवारों के सामने रोजी रोटी अपने परिवारों को लेकर कहा जायेंगे , अब अपने आशियाने कैसे बनाएंगे आँखों में आंसू लिए अपने भविष्य को तलाश रहे है –

वही माननीय जी ख़ुशी से अपना जन्मदिन मना रहे हैं केक काट रहे है माननीय के समर्थक गुलदस्ते भेंट कर रहे है –


इससे साफ ज़ाहिर होता है कि माननीय को पीड़ित हज़ारो के प्रति कितनी संवेदनाये है – माननीय के छेत्रो में भी बहुत से परिवारों पर इस आपदा ने ढाया कहर हज़ारो मकान हुए जलमग्न परन्तु माननीय ने इन सब बातो को दरकिनार कर मनाया जन्मदिन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595