HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI



हल्द्वानी,,,,,,मा0 मुख्यमंत्री जी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को साकार करते एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु नैनीताल पुलिस का लगातार कड़ा प्रहार,,,,,
रोडवेज की बस से नशे के सौदागरों 1 -मोहम्मद शाहबाज पुत्र इंतजार हुसैन निवासी लाइन नंबर 14 कस्बान मस्जिद के पीछे वनभूलपुरा, 02 अभियोग एनडीपीएस2-रिजवान अंसारी पुत्र साहिबे आलम निवासी लाइन नंबर 17 गफूर हलवाई के पास बनभूलपुरा, 02 अभियोग एनडीपीएस3-मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद निवासी रईस गद्दार निवासी नई गोपाल मंदिर बनभूलपुरा नैनीताल, 02 अभियोग चोरी 4-फैजान मलिक पुत्र अब्दुल फहीम निवासी लाइन नंबर 17 लाल स्कूल के पास बनभूलपुरा, 5-मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद के सामने | वाहन चेकिंग के सुभाष नगर बैरियर पर रोडवेज बस न0 यूके-06पीए-1371 से 05 तस्करों से अलग-अलग 170 नशीले अवैध इंजेक्शन Buprenorphin तथा 170 नशीले इंजेक्शन Avil कुल- 340 नशीले अवैध इंजेक्शन के साथ रिच्छा जनपद बहेड़ी उत्तर प्रदेश से रिहान नामक व्यक्ति से खरीद कर तस्करी कर लाते हुए गिरफ्तार किया गया है
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500/रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम>> 1- उ0नि0 शंकर नयाल -2- उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी -3-हेड का0 त्रिलोक सिंह – 4-हेड का0ललित कुमार एसओजी -5- का0 चंद्रशेखर -6- का0 अनिल शर्मा -7- का0 चंदन नेगी एसओजी -8-का0 संतोष बिष्ट एसओजी -9- का0 राजेश बिष्ट एसओजी -10- का0 अरविन्द बिष्ट एसओजी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595