उर्वशी अग्रवाल सिविल इंजीनियरिंग के छेत्र में 600 अंको में 559 अंक प्राप्त कर- 92.67 % बनी प्रदेश आई टी आई टॉपर

उर्वशी अग्रवाल सिविल इंजीनियरिंग के छेत्र में 600 अंको में 559 अंक प्राप्त कर- 92.67 % बनी प्रदेश आई टी आई टॉपर
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | हल्द्वानी की उर्वशी , पुत्री संवाददाता अतुल अग्रवाल ( हालात – ए -शहर ) की पुत्री उर्वशी अग्रवाल ने कालाढूँगी के आई टी आई में 2 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड में अपनी कड़ी मेहनत एवम लगन से अध्यन करते हुये –

आज अपने माता पिता का सर गौरान्वित करते हुये उत्तराखण्ड राज्य में सिविल इंजीनियरिंग में आई टी आई टॉपर बन नाम रोशन किया – यदि बातकी जाये उर्वशी अग्रवाल पुत्री संवाददाता अतुल अग्रवाल ( हालात – ए -शहर ) ने इसी वर्ष JEEP की परीक्षा में रैंक 487 अंक प्राप्त किये थे –

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को अखलेश से सीखना चाहिए कैसे प्रदेश चलाया व विकास किया जाता है- शुऐब अहमद

जिसके पश्चात् वर्तमान में पॉलिटेक्निक नैनीताल में सिविल इंजीनियरिंग कोर्स की शिक्षा ग्रहण करने के लिए चयनित हुई –

उर्वशी अग्रवाल का कहना है कि हमको अभी शिखर की ऊंचाइयों को हासिल करते हुये अपने माता पिता के सपनो को पूरा करना है –

यह भी पढ़ें 👉  बिल में हेरफेर कर सरकार को लगा रहे चूना

उर्वशी अग्रवाल का कहना है कि हमारे पिता जो कि संवाददाता अतुल अग्रवाल ( हालात – ए -शहर ) डिजिटल चैनल से है हमारे पिता ने दिनरात कड़ी मेहनत कर हमको आज इस मुकाम पर पहुंचाया है हम अपने पिता के सपनो को पूरा कर अपने माता पिता की कड़ी मेहनत एवं अपनी बड़ी बहन भाई के मार्ग दर्शन का निर्वाहन करते हुए अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने ज़िले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कार्यशैली में सुधार लाने की दी हिदायत

आज शहर के सभी सम्मानित व्यक्तियों ने उर्वशी अग्रवाल की इस कामयाबी पर फोन पर बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेटी को अपना आशीर्वाद संदेश भी दिया

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...