संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत के सभागार में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा हुआ , मामला हाथापाई तक जा पहुंचा , फिर चले लात घूसे जूते चप्पल।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अल्पसंख्यक आयोग जिला प्रभारी नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा पौड़ी पहुंचे थे जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के पुराने सभागार में समीक्षा बैठक रखी थी , इसी दौरान बैठक में कॉंग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए , इस दौरान कार्यकर्ताओं में आपस में जमकर खींचतान भी हुई , आक्रोशित कार्यकर्ताओं का गुस्सा इतना ज्यादा था की बैठक के दौरान ही एक दूसरे से हाथापाई से लेकर जूते चप्पल तक चलने लगे । महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष कमला रावत तो इतनी आग बबूला हो गयी कि उन्होंने कुर्सी के ऊपर खड़े होकर एक कार्यकर्ता पर अपना जूता उतार कर दे मारा ।
आगामी चुनावों में सरकार बनाने का दम भरने वाली कॉंग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक चलता नजर नही आ रहा है जगह जगह कार्यक्रमों के दौरान कॉंग्रेसी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं ऐसे ही चलता रहा तो कॉंग्रेस की डगर मुश्किल होगी ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595