- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | जिला हल्द्वानी युवा कांग्रेस ने आज सफलतापूर्वक भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष में तिकोनिया चौराहे पर मोहब्बत की दुकान लगा मोहब्बत का शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया इस दौरान
प्रदेश महासचिव पार्षद राधा आर्य ने कहा जिस प्रकार से राहुल गांधी जी द्वारा जिस प्रकार से सांप्रदायिक का माहोल बनाया है उसको लेकर महोबत की दुकान खोलकर महोबत का सरबत बाटने का कार्यक्रम किया गया।
पूर्व प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी ने कहा राहुल गांधी जी द्वारा 07/09/2022 से कन्या कुमारी से 14 राज्यो व 145 दिन की यात्रा के दौरान ग़रीब किसान मज़दूर बेरोज़गार युवाओं के बीच पहुँच कर नफ़रत के बाज़ार में महोबत की दुकान खोलने का जो काम किया निश्चित तौर पर देश की जनता द्वारा 2 राज्यो में जो चुनाव के नतीजे देखने को मिले 2024 में नफ़रत हारेगी और महोबत जीतेगी ।
ज़िला अध्यक्ष हर्षित भट्ट और विधानसभा अध्यक्ष मौकींन सैफी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा द्वारा जो देश के लोगो में मोहब्बत फैलायी गई है वो राहुल गांधी जी द्वारा व कांग्रेस द्वारा आगे भी जारी रेहगी ।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष एड०गोविंद सिंह बिष्ट, समाज सेवी विनोद कुमार , जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिंस,, ,अध्यक्ष मोकिन सैफी, राजू रावत,प्रदीप नेगी ,प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य ,कोमल बिष्ट ,सुहेल सीद,नदीम सैफ़ी,हाजी नाज़िम,मयंक गोस्वामी ,रितिक आर्य,सुमित कुमार ,माँशी जोशी,हर्षित कांडपाल,नीड़,कारण ,बिलाल ,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595