परिवार वाद की राजनीति मारे हिचकौले मेरे बेटे को चुनाव लड़ाओ हरीश रावत बोले

परिवार वाद की राजनीति मारे हिचकौले मेरे बेटे को चुनाव लड़ाओ हरीश रावत बोले
ख़बर शेयर करें -

पार्टी से कहूंगा कि मेरे बेटे को चुनाव लड़ाओ परिवार वाद की राजनीति मारे हिचकौले पत्नी बेटी के बाद अब बेटे के लिए मांगा टिकट – हरीश रावत
बेटा उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का पहला निर्विरोध अध्यक्ष रहा है। उसे अभी तक विधायक तो क्या, ब्लॉक प्रमुख तक चुनाव नहीं लड़ाया गया – रावत
हरीश रावत का परिवार मोह नहीं छूट रहा पत्नी, बेटी के बाद अब बेटे के लिए मांगा टिकट
रेणुका रावत: वर्ष 2004 में रेणुका रावत अल्मोड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। इस चुनाव में भाजपा के बची सिंह रावत जीते।
हरीश रावत: वर्ष 2009 में हरीश रावत के हरिद्वार से चुनाव लड़ा
रेणुका रावत: वर्ष 2014 में हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत थीं
अनुपमा: 2022 में हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत की लड़की अनुपमा विधायक हैं।
आनंद रावत: 2011 में आनंद रावत ने यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़ा और जीते।
करन मेहरा: करन मेहरा हरीश रावत के साले हैं अभी प्रदेश अध्यक्ष हैं। ये कई बार चुनाव लड़ सकते हैं।

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | कांग्रेस के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि जो काम कर रहें हैं, उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए। मैंने जिन्हें राजनीतिक रूप से तैयार किया है वे लोग सक्षम हैं। हरिद्वार की जनता और पार्टी का जो निर्णय होगा, वह अंतिम होगा। उन्होंने कहा कि उनका बेटा उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का पहला निर्विरोध अध्यक्ष रहा है। उसे अभी तक विधायक तो क्या, ब्लॉक प्रमुख तक चुनाव नहीं लड़ाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ दयाल सरन ने धारावाहिक क्राइम अलर्ट की पहली कड़ी को किया प्रसारित

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा मैं सामान्य घर से राजनीति में आया हूं। इसमें परिवार ने मेरी भरपूर मदद की है। मेरा बेटा भी लंबे समय से पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए काम करता रहा है, इसलिए मेरी इच्छा है कि उसे हरिद्वार संसदीय सीट से टिकट मिले। मैं पार्टी से कहूंगा कि मेरे बेटे को चुनाव लड़ाओ।

यह भी पढ़ें 👉  जनमत संग्रह की शुरुआत एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैंण नारे के साथ खटीमा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता हरीश रावत का परिवार प्रेम फिर कुलाचे मार रहा है। सियासी करीबियों को भले ही ये बात रास नहीं आ रही हो लेकिन बात कांग्रेस के कद्दावर नेता की है तो सभी चुप है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने इसे अपने मन की बात बताते हुए टिकट का फैसला कांग्रेस पार्टी पर डाल दिया है। कहा कि जो लंबे समय से काम कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  यशपाल का काँग्रेस पार्टी में आना 2022 में गेम चेंजर साबित होगा-ललित

रावत ने कहा कि चंडीगढ़ में इंडिया एलायंस के जीते हुए मेयर प्रत्याशी को जिस तरह से भाजपा सरकार ने नकारा है, वह पूरी दुनिया ने देखा, यह खतरनाक है। कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इंडिया गठबंधन में उन्हें प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में देखा जा रहा था। एनडीए में जाकर उन्होंने अपना नुकसान कर लिया है।

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...