सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बक्शा नही जाएगा मलिक नजाकत के बाद आज जैम फैक्ट्री पर गरजा पीला पंजा> VIDEO

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बक्शा नही जाएगा मलिक नजाकत के बाद आज जैम फैक्ट्री पर गरजा पीला पंजा> VIDEO
ख़बर शेयर करें -

शासन प्रशासन ने 6 एकड़ से अधिक नजूल की जमीन पर लिया कब्जा

नजूल की भूमियो को स्टांप पर बेचने का काम कर रहे यदि स्टाम्प हमको प्राप्त होते हैं सरकारी भूमियों को खुर्द पुरस्कार स्टांप पर बेचने वालों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही की जाएगी

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी |

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने सरकारी \ नजूल भूमि को लेकर कही ये बात

हल्द्वानी राजपुरा क्षेत्र में जैम फैक्ट्री वाली भूमि नजूल की भूमि राष्ट्रीय संपत्ति है राज्य सरकार के स्वामित्व की संपत्ति है जिसको लीज पर दिया गया था परंतु लीज समाप्त हो चुकी है फ्री होल्ड की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है राजकीय हितों के लिए नगर निगम का बड़ा विस्तार हो चुका है जिम्मेदारियां बढ़ गई है नगर निगम के पास अपनी गाड़ी खड़े करने के लिए कोई उचित स्थान नहीं है वही पंकज उपाध्याय के द्वारा बताया गया गया है कि उनके द्वारा जिला अधिकारी महोदया से निवेदन किया था कि इस सरकारी संपत्ति पर कब्जा लेने का नोटिस दे दिया जाए इसी क्रम में इस भूमि पर कब्जा लेने के बाद नगर निगम की गाड़ियां खड़ी करने के लिए इसको तैयार किया जा रहा है आज से ही इस स्थान पर नगर निगम की गाड़ियां खड़ी होना प्रारंभ हो जाएगी वही पंकज उपाध्याय के द्वारा यह भी कहा गया कि जो ज़ैम फैक्ट्री की जमीन लीज पर दी गई थी यह जमीन है उससे कम नजर आ रही है जिसका बाद में सर्वे कराया जाएगा वही पंकज उपाध्याय के द्वारा बताया गया की तीन जगह बड़ी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही में नजूल की लगभग 6 एकड़ भूमि कब्ज़ा ले लिया गया है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि शहर में जो भी बड़ी लैंड लीज की है नगर निगम लगातार उनका चिन्हिकरण करते हुए जांच में जुटा है जहां भी ऐसी भूमि संज्ञान में आएगी उसे पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी वही पंकज उपाध्याय के द्वारा यह भी कहा गया कि जो ऐसी नजूल की भूमियो को स्टांप पर बेचने का काम कर रहे यदि स्टाम्प हमको प्राप्त होते हैं सरकारी भूमियों को खुर्द पुरस्कार स्टांप पर बेचने वालों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  भवाली-कैंचीधाम पर्यटक सीजन 2023 के दौरान यातायात प्लान
शासन प्रशासन की 3 स्थानों पर बड़ी कार्यवाही 6 एकड़ से अधिक नजूल की भूमि पर लिया कब्जा

नजूल की जमीनों पर नगर निगम का बड़ा अभियान जारी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह टीम के साथ पहुंचे जवाहर नगर जैम फैक्ट्री की 2 एकड़ से अधिक जमीन को कराया कब्जा मुक्त नगर निगम की टीम के साथ ही भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद जेसीबी से निर्माण कार्य तोड़कर पूरी जमीन को लिया कब्जे में

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने लौटाई 217 लोगों की खुशियां 23 लाख 5 हजार के मोबाइल किये बरामद

आज नगर निगम ने राजपुरा स्थित जाम फैक्ट्री में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान वहा रह रहे दो मकानों को खाली कराया गया। अतिक्रमण हटाते समय गहमागहमी माहौल रहा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि जैम फेक्ट्री से अतिक्रमण हटाया गया है। यहां नगर निगम द्वारा गाड़ियों की पार्किंग की जायेगी। अतिक्रमण मुक्त की गई जमीन के चारों ओर से तारबाड़ की का रही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।