83 वर्षीय इन्द्रा रानी अग्रवाल ने किया नेत्रदान

83 वर्षीय इन्द्रा रानी अग्रवाल ने किया नेत्रदान
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के अर्जुन नेत्र कोष के तत्वाधान में आज दिनांक 1 फरवरी गुरूवार को 83 वर्षीय इन्द्रा रानी अग्रवाल निवासी अंबिका विहार, नैनीताल रोड हल्द्वानी ने नेत्रदान किया।
    डॉ0 जी0एस तितियाल विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग व प्रभारी अर्जुन नेत्र कोष द्वारा बताया गया कि डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में आई बैंक स्थापित होने से अभी तक 23 लोगों ने नेत्रदान किया, जिसमें 44 कॅार्निया का प्रत्यारोपण कर 39 लोगों को नेत्र ज्योति मिली। डा0 तितियाल ने बताया कि आज गुरूवार को हल्द्वानी निवासी इन्द्रा रानी अग्रवाल ने नेत्रदान किया तथा पूर्व में इनके पति रमेश चन्द्र अग्रवाल द्वारा भी नेत्रदान किया गया था।
    डा0 तितियाल ने कहा कि आम जनता को नेत्रदान के लिए अत्यधिक जागरूक होना चाहिए। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक कार्निया का प्रत्यारोपण किया जाये, जिसके लिए हमारी टीम और काउंसलर चिकित्सालय में ईलाज के दौरान जिन रोगियों की मृत्यु हो जाती है उनके परिजनों से उनके नेत्रदान करने हेतु आग्रह कर रहे है ताकि किसी नेत्रहीन व्यक्ति को रोशनी मिल सके क्योंकि नेत्र दान एक महादान हैँ।
    डा0 गोविंद सिंह तितियाल ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि नेत्रदान हेतु आगे आयें व अपने परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करे। डा0 तितियाल ने बताया कि नेत्रदान एक ऐसा नेक कार्य है जो नेत्रहीनों की दृष्टि वापस पाने में मदद कर सकता है। आंख का एकमात्र हिस्सा जिसे प्रत्यारोपित किया जा सकता है, वह है कॅार्निया इसकी सबसे बाहरी परत।
    आई बैंक की स्थापना का उद्देश्य है नेत्रविहीन व्यक्तियों को उनके नेत्रों में रोशनी मिले। हमारा लक्ष्य भविष्य में अधिक से अधिक नेत्रहीनों को उनके नेत्रों में रोशनी जागृत करना होगा जिसके लिए अर्जुन आई बैंक की संपूर्ण टीम आम जनमानस को लगातार नेत्रदान के लिए जागरूक और प्रेरक कर रही है।
    डा0 तितियाल ने बताया कि नेत्रदान हेतु रजिस्ट्रेशन नेत्र विभाग के अर्जुन आई बैंक डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में किसी भी कार्यदिवस में आकर कर सकते है।
प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

ईवीएम एवं संवैधानिक प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं और कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं,,,, भट्टनिर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक आरोप लगाने का नैतिक अधिकार...