श्री आदर्श रामलीला कमेटी रात्रि लीला में श्री राम के धनुष तोड़ने के पश्चात परशुराम लक्ष्मण संवाद सीता स्वयंवर > VIDEO

श्री आदर्श रामलीला कमेटी रात्रि लीला में श्री राम के धनुष तोड़ने के पश्चात परशुराम लक्ष्मण संवाद सीता स्वयंवर > VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी दिनांक 18 10 2023 बुधवार को श्री रामलीला कमेटी पीली कोठी मुखानी हल्द्वानी में श्री रामलीला मंचन के तीसरे दिन अहिल्या उदार ,पुष्प वाटिका, रावण बाणासुर संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद तथा श्री राम विवाह का कलाकारों ने सुंदर अभिनय किया।
  • इससे पूर्व श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट एवं जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस दौरान लक्ष्मण परशुराम संवाद की दर्शकों ने सराहना करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार भी दिए – बुधवार रात पीली कोठी में श्री रामलीला मंचन में माहौल भक्तिमय बना रहा इस दौरान सीता स्वयंवर में पहुंचे हास्य का पात्र बने राजाओं ने दर्शकों को खूब हंसाया भी सीता स्वयंवर में भी श्री राम के धनुष तोड़ने के पश्चात परशुराम लक्ष्मण संवाद में भी पत्रों ने शानदार अभिनय किया
  • श्री राम के पात्र गौरव जोशी लक्ष्मण के पात्र पवन जोशी, सीता के पात्र चेतन चंदोला , जनक के पात्र हरीश चंदोला, रावण के पत्र मनोज सुयाल तथा वाणासुर के पात्र जितेंद्र प्रसाद ने शानदर भूमिका निभाई
  • कमेटी अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने बताया कि कल बृहस्पतिवार को दशरथ दरबार, राज्याभिषेक , मंथरा केकई‌‌ संवाद के बाद श्री राम वनवास की लीला का मंचन किया जाएगा इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, उपाध्यक्ष प्रेम बिष्ट, महामंत्री एडवोकेट उमेश चंद्र जोशी ,मंच निर्देशक हरीश कंनवाल , संयोजक हरेंद्र बिष्ट ,अमन वर्मा, पुष्पित टंडन ,बृज गोपाल जोशी, जितेंद्र प्रसाद, आयुष बिष्ट, वीरेंद्र सिंह भंडारी, अलका जीना, पुष्पा बिष्ट, भावना पंत, बालकिशन शर्मा ,सोनू जोशी, नवल किशोर उपाध्याय, पान सिंह रौतेला, वीरू पाल ,पवन गुप्ता आदि ने सहभागिता की।