- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | प्रथम नवरात्रि पर बहुत धूमधाम के साथ हल्द्वानी में भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. श्री राम बारात यात्रा शहर के बरेली रोड से होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंची जहां लोगों ने जगह-जगह बारात का भव्य स्वागत किया.




राम बारात में हल्द्वानी अरविन्द पांडे – भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष – मेयर जोगेंद्र रौतेला – गजराज बिष्ट – सुरेश तिवारी सहित सैकड़ो राम भक्त मौजूद रहे. इस दौरान शहर में निकाली गई राम बारात से माहौल पूरी तरह भक्तिमय नजर आया. शारदीय नवरात्र में शुरू होने वाली रामलीलाओं में स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया जाता है, वहीं राम बारात बरेली रोड मंगल पड़ाव से बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंची,






इस दौरान शहर के लोगों ने जगह जगह पर राम बारात का जोरदार स्वागत किया.भगवान राम के रथ के ऊपर पुष्प वर्षा कर लोगों ने उनका स्वागत किया इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राम बारात में शामिल होना सौभाग्य की बात है वहीं मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी में पौराणिक रामलीला चल रही है जिसमें भगवान राम की भक्ति बारात में वह बाराती बनकर शामिल हुए हैं,
वहीं राम बारात के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया गया और भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा. श्री राम बारात शोभा यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा के साथ नजर आई दूर-दूर से आए कलाकार कलाकार राम बारात में अपने कला के प्रतिभा को दिखाया. रथ यात्रा में भगवान श्री राम के झांकी के साथ-साथ कई देवी देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रही जहां लोग पुष्प बरसाकर शोभा यात्रा का स्वागत कर रहे थे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595