सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-24-at-02.52.40-19.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | हल्द्वानी के श्री राम लीला मैदान पटेल चौक में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगा 30 अक्टूबर को कथा स्थल से भव्य मंगल कलश यात्रा सुबह 9:00 निकाली जाएगी यह जानकारी आज यहां मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद जी ने दी महात्मा सत्यबोधानंद यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0637.jpg)
उन्होंने कहा कि प्रख्यात कथावाचक अवधेश मिश्र किंकर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा महात्मा सत्यबोधानंद ने बताया कि 30 अक्टूबर की सुबह 9:00 बजे मंगल कलश यात्रा शहर के रेलवे बाजार मीरा मार्ग अग्रसेन चौक कालु सिद्ध मंदिर होते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंचेगी उन्होंने कहा कि कलश यात्रा में पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाएं अमृत कलश धारण करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों की मंगल कामना करेंगी जबकि कुमाऊनी लोक नृत्य छोलिया तथा वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ मसकबीन की शानदार प्रस्तुति रहेगी ।
उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उत्तराखंड के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों के संत महात्माओं के आने का भी कार्यक्रम मिल चुका है महात्मा सत्यबोधा नंद ने कहा कि 6 अक्टूबर को यज्ञ पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मानव उत्थान सेवा समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है तथा हल्द्वानी महानगर में जगह-जगह होर्डिंग और बैनर के जरिए कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही है उन्होंने कहा कि कथा स्थल के नजदीक में एक खूबसूरत तोरण द्वार भी सजाया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595