साल में तीन गैस सिलेंडर मिलेगी फ्री में, मंत्री ने भेजा प्रस्ताव

साल में तीन गैस सिलेंडर मिलेगी फ्री में, मंत्री ने भेजा प्रस्ताव
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी \ देहरादून; भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में लोगों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था ऐसे में इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द इसका ड्राफ्ट तैयार कर कैबिनेट की बैठक में पास कर लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाए।
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को उठाना पड़ता है ऐसे में सरकार की इस दिक्कत को देखते हुए साल में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी, इस योजना के तहत प्रदेश में गरीब वर्ग की महिलाओं को अंतोदय योजना के तहत साल में 3 गैस सिलेंडर मुक्त उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार में जनपद कासगंज में भ्रष्टाचार पर अंकुश

इसके के अलावा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राशन कार्ड धारकों और राशन विक्रेताओं की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके, इसके लिए एक सिस्टम तैयार किया जाए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इस बात पर विशेष जोर देने को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राज्य खाद्य योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि वो इसका लाभ भी उठा सके. विभाग का प्रयास ये होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति केंद्र और प्रदेश सरकार की इन लाभान्वित योजनाओं से वंचित न रहे।