करोना वारयर्स ने उग्र आनदोलन चक्का जाम ॵर रैली की दी चेतावनी

करोना वारयर्स ने उग्र आनदोलन चक्का जाम ॵर रैली की दी चेतावनी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | दिनांक 21/04/22को बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में सुशिला तिवारी अस्पताल में कार्यरत करोना वारयर्स को 31/03/22 से निकाले जाने को लेकर सभी करोना वारियर्स पिछले 21 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे जिसमें मांग रखते हुए पुनः सेवा में लिया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो उग्र आनदोलन चक्का जाम ॵर रैली करने के लिए तैयार है,
माननीय युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और यजस्वि स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत जी के द्वारा अभी तक कोई भी कारवाही नहीं कि गई,
जिस से हम सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी अभी तक धरना प्रदर्शन पे कायम है ओर ये अब काफी उग्र हो चुका है हम सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी ये चाहते कि जल्दी से जल्दी हमारी मागों को पूरा करने के साथ साथ समायोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाए लेकिन सरकार से अभी तक कोई सुनवायी नही हुई है जिसके चलते कोरोना वारियर्स मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने उनके कार्यालय देहरादून गए हैं हमारा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि जल्द से जल्द संज्ञान लेने का कष्ट करे
धरना स्थल पर कोरोन वारियर्स मंजुल राणा ,हरीश राणा , भावना ,कविता शर्मा संजय पांडे, अवतार भंडारी , हिमानी ,पंकज सिंह, नेहा मेर , संध्या ,दलीप, हंसा, चम्पा बिष्ट पारूल , राधा, आकाश रावत (अध्यक्ष),जीशान(उपाध्यक्ष) , अनीता ,लीला ,योगेश, राहुल ,गोविंद, भूपेंद्र कुमार, दीक्षा,खुशी,मनीषा, प्रियंका, दीप्ति, खिला,कैलाश ,रघुबर दत्त, ममता बोरा, कविता माजिला, खतीजा, शिवम आदि मौजूद रहे