संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में पीने के पानी को लेकर आए दिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा धरने प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान के अधिकारियों एवं सरकार के खिलाफ की जाती है नारेबाजी | वही सुर्खियों में रहने के लिए पुतले दहन चक्का जाम कई प्रकार के धरने प्रदर्शन करते हुए पानी की मांग की जाती है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230313_093150.jpg)
विभागीय अधिकारियों एवं सरकार को लगातार कोसने का काम किया जाता है वही इसका दूसरा पहलू भी देखने को मिलता है महानगर हल्द्वानी अनेको वार्डो एवं कॉलोनियों – बाजार छेत्र में जनता एवम व्यापारियों के द्वारा सड़के ,गाड़ियां धोने के लिए हजारों लीटर पानी बहाया जाता है ,
सबसे एम सवाल यह है जो जनप्रतिनिधि अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए आए दिन जल संस्थान के कार्यालय एवं वार्डो रोड पर भीड़ एकत्रित कर जल संस्थान के अधिकारियों को कोसते नजर आते हैं उन्हीं के वार्ड की जनता हजारों लीटर पानी बहाती ही नजर आती है , सबसे अहम सवाल ऐसे जनप्रतिनिधि जो पानी के लिए हाहाकार करते हुए आरोप लगाते दिखाई देते हैं धरने प्रदर्शन करते हैं आखिर अपने वार्डो – कॉलोनियों – बाजार छेत्र की जनता – व्यापारियो से अपील करते नजर नहीं आते हैं कि पानी का दुरुपयोग ना करें क्या धरने प्रदर्शन मात्र सुर्खियों में रहने के लिए किए जाते हैं क्या ऐसे जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य नहीं है कि जनता को जागरूक करें पानी की बर्बादी के ना करें?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595