संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने हल्द्वानी महाविध्यालय में सीटें बढ़ाने को लेकर चल रहे छात्र नेताओं के आंदोलन को धरना स्थल पहुँचकर समर्थन दिया व सरकार से सवाल किया कि सरकार बताए अच्छे अंकों से इण्टर पास विध्यर्थी उच्च शिक्षा के लिये कहाँ जाएँ । भाजपा सरकार शिक्षा के उत्थान करने में पूरी तरह विफ़ल रही है जिसका ख़ामियाजा छात्रों को भुगतना पढ़ रहा है।हल्द्वानी कॉलेज में 3680 सीटें थी, जिसमें 560 सीटें कम कर दी गई हैं। बीएससी में 320 तथा बीकॉम में 240 सीटें हटाई गई हैं जिस कारण छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1635220707846-5.jpg)
सरकार को आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तुरन्त सुध लेनी चाहिए।
होर्डिंगों पोस्टेरों में अच्छे नारे देने वाली भाजपा सरकार उच्च शिक्षा की बेहतरी के कुछ नही कर पाई। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ अहित नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भुवन तिवारी, महासचिव वीरेंद्र जग्गी, एन०एस०यू०आई के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, शैलेंद्र दानू, वसीम अली, रेहान मियां, हिमांशु पांडे,ज़ाहिद कुरेशी, मोहन सनवाल आदि मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595