सेल्फ लव थीम पर महिलाओं के लिए वैलेंटाइंस डे का आयोजन

सेल्फ लव थीम पर महिलाओं के लिए वैलेंटाइंस डे का आयोजन
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | हल्द्वानी। आज के इस तनावपूर्ण माहौल में जहाँ एक और महिलाएँ अपने घर को संभालने में व्यस्त है वहीं दूसरी ओर वह बाहरी दुनिया के कामकाजों में उलझी हुई है, ख़ुद के लिए समय नहीं दे पाते हैं। सभी के लिए उत्तर दायित्व निभाते निभाते व।ह भूल जाती हैं कि उनका स्वयं के लिए भी कुछ दायित्व है। ऐसे में इस वैलेंटाइन डे पर “सेल्फ़ लव” की थीम पर एक प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है जो कि केवल महिलाओं के लिए समर्पित है।यह प्रोग्राम महिलाओं की मनःस्थिति को ध्यान में रखते हुए शहर की दो सम्माननीय महिलाओं
यह भी पढ़ें 👉  ठंड के मौसम में सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा लगातार निराश्रित लोगों मैं कंबल रजाई के वितरण
  • सुरभि शर्मा व विभा शर्मा ने आयोजित किया जो की 11 फ़रवरी को प्राइड बिज़नोटल में नैनीताल रोड पर होना तय हुआ है।कार्यक्रम में विविध प्रकार के गेम्स और मनोरंजक गतिविधियां, नाच -गाना, खान- पान एवं विभिन्न प्रकार के पुरस्कार, लकी ड्रा एवं कार्यक्रम को आरंभ से अंत तक रोचक बनाये रखने का पूरा ध्यान रखा गया है।वैलेंटाइन डे पर सेल्फ लव थीम पर विभिन्न टाइटल्स भी दिये जाने है जिस का निर्णय करने के लिए शहर की दो जानी मानी हस्तियाँ सुजाता माहेश्वरी तथा करुणा पाल की आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में
यह भी पढ़ें 👉  भवन में लगातार सुलग रही रहस्यमई आग लगने की घटना का किया निरीक्षण
  • राजवंश ज्वेलर्स की श्रीमती पारुल
    अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है।शहर की सभी विवाहित व अविवाहित महिलाओं में इस कार्यक्रम को ले के ख़ासा उत्साह देखने मिल रहा है। वैलेंटाइन डे को एक नये नज़रिए से देखने वाली आयोजिकाओ का मानना है कि आज के इस युग में महिलाओं का ख़ुद से प्यार करना अति आवश्यक है इससे वह और सशक्त व आत्मनिर्भर होकर अपने सभी दायित्वों का निर्वाह और अच्छे से कर पाएगी तथा अपने चारों ओर प्यार दे पाएंगी।