नालो,नहरों पर किये गए अतिक्रमणो पर शासन प्रशासन नगर निगम आखिर कार्यवाही कब ?

नालो,नहरों पर किये गए अतिक्रमणो पर शासन प्रशासन नगर निगम आखिर कार्यवाही कब ?
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | सबसे अहम सवाल महानगर हल्द्वानी छेत्र में – नालो , नहरों पर किये गए अतिक्रमणो पर शासन प्रशासन कार्यवाही कब करेगा , यदि बात की जाये कुछ लोगो के द्वारा मिलीभगत एवम ऊँची पहुंच के चलते नहरों , नालो , नहरों पर अवैध अतिक्रमण भवन व्यावासिक प्रतिष्ठानो के निर्माण कर दुकानों को एक एक मोटी धनराशि में बेचने का खेल कर लाखो रुपया लोगो से लिया , वही कुछ ऊँची पहुंच रसूकदारो ने सरकारी भूमि , नहरों , नालो पर कब्ज़े कर व्यावासिक प्रतिष्ठानो को हज़ारो रुपया महीने प्रतिमाह किराएदारी पर उठाकर एक मोटी रकम वसूली जा रही है – शासन प्रशासन नगर निगम ऐसे लोगो के खिलाफ आखिर कार्यवाही कब ?
यह भी पढ़ें 👉  जीएसटी सर्वे के खिलाफ जीएसटी विभाग का पुतला दहन सर्वे का बहिष्कार किया जाएगा > प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल
  • जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा लगतार ऐसे निर्माण कार्यो पर निरंतर कार्यवाही की जा रही जो सरकारी भूमियो – नालो – नहरों के ऊपर अवैध निर्माण किये गए एवम किये जा रहे है -इसी क्रम में आज
    नाले के ऊपर आवासीय निर्माण सील
यह भी पढ़ें 👉  राज्य बनने के बाद कांग्रेस भाजपा पार्टियों के नेताओ का हुआ विकास-डिंपल

इसी क्रम में आज जिला विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण की टीम ने ऐशबाग में दिलीप अग्रवाल नामक व्यक्ति ने अवैध रूप से नाली के ऊपर आवाज से भवन निर्माण किया गया था जिस पर नाले के ऊपर अवैध रूप से अनावश्यक निर्माण पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण संयुक्त सचित रिचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी में प्राधिकरण की टीम में निर्माण को सील बंद करने की कार्यवाही की है

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के जद में आ रहे चार मकानों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई,,,VIDEO

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के जद में आ रहे चार मकानों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई,,,VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, लालकुआं- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है गोरापड़ाव में सड़क निर्माण...