जीएसटी सर्वे के खिलाफ जीएसटी विभाग का पुतला दहन सर्वे का बहिष्कार किया जाएगा > प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल

जीएसटी सर्वे के खिलाफ जीएसटी विभाग का पुतला दहन सर्वे का बहिष्कार किया जाएगा > प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी सर्वे के खिलाफ जीएसटी विभाग का पुतला फूका और कहा जीएसटी सर्वे का बहिष्कार किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो बाजार बंद का आह्वान किया जाएगा *** प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग के खिलाफ बुध पार्क तिकोनिया में प्रदर्शन कर जीएसटी विभाग का पुतला फूका पुतला फूलने से पूर्व व्यापारियों ने एक सभा आयोजित की जिसमे सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जीएसटी के सर्वे का बहिष्कार किया जाएगा उत्तराखंड जीएसटी के रूप में टेक्स देने में देश में अग्रणीय हे लेकिन विभाग टेक्स दे रहे रजिस्टर्ड व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा हे जो इंस्पेक्टर राज की याद ताजा कर रहा हे ऐसा प्रतीत हों रहा हे कि विभाग टेक्स दे रहें रजिस्टर्ड व्यापारियों का कारोबार बंद करने पर उतारू है विभाग राज्य की सीमाओं पर टेक्स चोरी पर नियंत्रण नहीं लगा पा रहा हे और अपनी नाकामी छुपाने के लिए टेक्स दे रहे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा हे सभी वक्ताओं ने एक स्वर में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जीएसटी विभाग ने सर्वे की कार्यवाही बंद नहीं की तो व्यापारियों को बाजार बंद का भी निर्णय लेना पड़ेगा और इस पूरे प्रकरण में राज्य के वित्त मंत्री से मिलकर अवगत करवाना पड़ेगा आज के विरोध कार्यक्रम में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्सवान जीएसटी प्रभारी प्रमोद गोल्डी पुरन लाल साह पार्षद राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना पराबजोत चंडोक आनंद अधिकारी नुसरत सिद्दीकी संदीप टंडन तारा सिंह अधिकारी अश्मित गुजराल भारत भूषण चमन गुप्ता रामप्रसाद कश्यप मुकेश खंडेलवाल धरमू गुप्ता राजीव शर्मा दीवान बिष्ट मुनेश अग्रवाल हरीश पाठक कुंदन रावत आदि उपस्थित थे वीरेंद्र गुप्ता प्रदेश संगठन प्रभारी