आखिर राज्य सरकार के जीएसटी को लेकर दोहरे मापदंड ?
महानगर हल्द्वानी के सम्पूर्ण बाजार में बाहरी राज्यों के एक,एक वयक्ति के द्वारा ( रेडीमेड , जैकेट , लेडीज़ वस्त्रो , दरी चादर , कुशन ) इत्यादि के अनेको ( 5 से 8 फड़ )
संचालित करते हुए प्रतिदिन हज़ारो का माल बेचकर कर रहे है मोटी कमाई
बड़ा खुलासा बाजार के कुछ व्यापारियों के द्वारा इन फड़ कारोबारियों को दुकान के बाहर मार्ग पर बैठाने के हज़ारो रुपया प्रतिमाह वसूली कर मार्ग अवरुद्ध
करने के साथ ही अतिक्रमण को देते है बढ़ावा ?
महानगर हल्द्वानी के सम्पूर्ण बाजार में असंख्य हज़ारो फडियो का कारोबार दिन पे दिन छू रहा है बुलंदियों को
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/DSC_0090.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा देश में टैक्स चोरी रोकने एवम देश की अर्थवयवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ( रेडीमेड गारमेंट्स , चादर ,दरी ) जीएसटी लागू कर प्रतिवर्ष जीएसटी वसूली के आंकड़े पेश करते हुये अर्थ वयवस्था बढ़ोत्तरी के लिए अपनी पीठ थपथपाती नज़र आ रही है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
वही यदि बात की जाये व्यापारियों का कहना है कि केंद्र एवं राज्य सरकार जीएसटी के नाम पर लगातार व्यापारियों का कर रही उत्त्पीडन वित्तीय वर्ष 2020 \ 21 के में केंद्र सरकार द्वारा कपड़े के कारोबारियों पर 5 % से 12 % तक जीएसटी का तुगलगी फरमान जारी किया गया |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20230119_094654.jpg)
वही कपडा ( रेडीमेड गारमेंट्स , चादर ,दरी ) व्यापारियों द्वारा इसका विरोध भी किया गया , परन्तु सरकार अपने फैसले पर अडिग रही , केंद्र एवम राज्य सरकार की हठकर्मिता के चलते आज व्यापारियों पर नहीं है कारोबार वही समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि पूर्व के वर्षो में सरकारी ख़ज़ाने में व्यापारियों द्वारा जीएसटी जमा करने वालो पर पुनः जाँच ( सर्वे ) कर सरकार बड़ी कार्यवाही करने जा रही है |
सबसे अहम सवाल एक व्यापारी जो कि दुकान का किराया , बिजली का बिल , नगर निगम के टैक्स , कर्मचारियों का वेतन ,परिवार का पालन पोषण बड़ी मुश्किलों से कर रहा है | इसके बाबजूद पूर्ण ईमानदारी से अपना कारोबार करते हुए समय पर टैक्स के रूप में जीएसटी भरता आ रहा है
महानगर हल्द्वानी के सम्पूर्ण बाजार में असंख्य हज़ारो फडियो का कारोबार दिन पे दिन बुलंदियों को छू रहा है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20211129_171002-1.jpg-1.webp)
क्या ये फड़िए ईमानदारी से सरकार के खज़ाने में जीएसटी के भरते हैं जीएसटी के दायरे में आते है वही जाँच ( सर्वे ) करने पर पाया गया कि महानगर हल्द्वानी के सम्पूर्ण बाजार में एक ,एक वयक्ति के द्वारा ( रेडीमेड , जैकेट , लेडीज़ वस्त्रो , दरी चादर , कुशन ) इत्यादि के अनेको ( 5 से 8 फड़ ) संचालित करते हुए प्रतिदिन हज़ारो का माल बेचकर कर रहे है मोटी कमाई |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2022-10-02-at-03.13.59.jpeg)
महानगर हल्द्वानी के सम्पूर्ण बाजार में निरीक्षण ( सर्वे ) में हुआ बड़ा खुलासा बाजार के कुछ व्यापारियों के द्वारा इन फड़ कारोबारियों को दुकान के बाहर मार्ग पर बैठाने के हज़ारो रुपया प्रतिमाह वसूली कर मार्ग अवरुद्ध करने के साथ ही अतिक्रमण को देते है बढ़ावा – आखिर राज्य सरकार की जीएसटी को लेकर दोहरे मापदंड ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595