संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विवेचना के दौरान पुलिस संज्ञान में आया कि शिकायतकर्ता द्दारा आरोपियों को हार्डवेयर का सामान दिया गया था जिसका पैसा इन्होने देना था। कुछ दिन पहले शिकायकर्ता ने इनसे सामान के पैसे माँगे तब आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई।
विगत दि0 30-11-2022 वादी श्री तरूण शर्मा, पुत्र ख्याली दत्त शर्मा निवासी जोशीखोला (डाबर) बेतालघाट जनपद नैनीताल द्वारा थाना बेतालघाट में आकर तहरीर दी गई कि दि0 30-11-2022 को वह अपनी बाईक से घर जाते समय अचानक कुंदन सिंह पुत्र श्री राजेंद्र सिंह, निवासी घंघरेटी, तहसील बेतालघाट जनपद नैनीताल एवं उसके साथी द्वारा उसकी बाईक रोककर चाबी निकालकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुए मोबाइल फोन एवं अन्य नकदी छीनी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट में मु. FIR NO -25/2022, U/S-147,148,323,504,506 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर थानाध्यक्ष बेतालघाट के कुशल नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। विवेचना के दौरान थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा आज उक्त मारपीट गाली-गलौज की घटना में सम्मिलित कुंदन सिंह पुत्र श्री राजेंद्र सिंह, निवासी घंघरेटी, तहसील बेतालघाट जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595