संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 25 फरवरी 2030 को महानगर में भारतीय जनता पार्टी के तीन मंडलों में युवा मोर्चा के द्वारा नकल विरोधी कानून को लेकर धन्यवाद रैली आयोजित की गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-25-at-06.54.25.jpeg)
- श्री देव सुमन नगर मंडल महानगर देहरादून युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट जी एवं मंडल अध्यक्ष विनय गुप्ता जी के नेतृत्व में निकाली गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा आदरणीय शैलेंद्र बिष्ट जी उपस्थित हुए उन्होंने युवाओं को संबोधित करते करते हुए कहा कि हम सभी युवाओं को माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए की जो इस प्रकार के कानून लेकर आए हैं उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देश पर नकल माफियाओं के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है उत्तराखंड प्रतियोगिता परीक्षा अध्यादेश 2023 माननीय मुख्यमंत्री जी ने मंजूरी देकर सरकार की मनसा को स्पष्ट रूप से बताया है की तब नकल माफियाओं के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसको देखते हुए राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक को हटा दिया गया है
भारतीय जनता पार्टी के महानगर के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नकल माफियाओं के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी सख्त कानून लेकर आए हैं जिसके तहत न्यूनतम 10 वर्ष की और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा एवं न्यूनतम एक करोड़ से अधिकतम ₹10करोड का जुर्माना का प्रावधान है और जुर्माना नहीं चुकाने पर 3 वर्ष तक का कारावास बढ़ाया जा सकेगा। राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों बोर्ड निगम निकाय प्रतियोगी संस्थाएं या राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त संस्थाएं किसी पद पर चयन के लिए संचालित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए मान्य होगा। मंच संचालन युवा मोर्चा के प्रभारी संकेत नौटियाल जी के द्वारा हुआ कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के महानगर के महामंत्री सुरेंद्र राणा जी मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत जी पार्षद भूपेंद्र कठेत जी अंशुल जी आशीष जी विमल जी कुलदीप पंत जी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-25-at-06.54.26.jpeg)
- मसूरी मंडल द्वारा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र रावत जी के नेतृत्व मे भी रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी जी उपस्थित हुई उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही प्रदेश सरकार ने ना सिर्फ आयोग के कर्मी को गिरफ्तार कर परीक्षा स्थगित की दी है बल्कि उठ परीक्षा में आने वाले सभी अधिकारियों को भी कार्यवाही की जा रही है राज्य सरकार पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच को हाई कोर्ट के जज की निगरानी में कराएगी माननीय पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश में नकल माफियाओं को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंडल अध्यक्ष राकेश रावत जी ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया पूर्व अध्यक्ष मोहन पटवाल जी रविंद्र रावत जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल जी अमित जी प्रीतमलाल मनवीर आदि उपस्थित थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-25-at-06.54.27-1024x789.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-25-at-06.54.26-1-1.jpeg)
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राहुल गुसाई जी के नेतृत्व में धन्यवाद रैली निकाली गई
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रेशम फेडरेशन बोर्ड के चेयरमैन माननीय चौधरी अजीत सिंह जी ने युवाओं को संबोधित किया मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया कि वह नकल माफियाओं के खिलाफ यह कठोर कानून लेकर आए हैं प्रतियोगिता परीक्षा प्रश्न पत्र उत्तर पत्रों या OMR सीट की चोरी लूट जा अनाधिकृत रूप से नष्ट करने का दोषी साबित होगा तो उसे न्यूनतम 7 वर्ष से अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है पिछले कुछ महीनों में नकल माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही में 60 से ज्यादा लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट जी ने युवाओं के समर्थन का आभार व्यक्त करते मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रभारी महानगर मंत्री संकेत नौटियाल जी जितेंद्र बिष्ट जी मंडल अध्यक्ष ललित बोरा पारस गोयल जी विमल चौधरी जी कुलदीप तरुण जैन राजेश बडोनी आशीष सुमित अर्नाल्ड विपिन खंडूरी जी श्याम सुंदर जी आदि उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595