13 साल का बच्चा घर में रखे 315 बोर के अवैध तमंचे को लेकर सड़क पर आया
अवैध तमंचे से गोली चलने से हो सकता था बड़ा हादसा ज़िम्मेदार ?
315 बोर का अवैध तमंचा घर में किस मक़सद रखा था
पुलिस के मुताबिक बच्चा मंडी चौकी क्षेत्र का रहने वाला है. जिसकी उम्र 13 साल है और वह 8वीं कक्षा का छात्र है
जिस उम्र में हाथो में किताबे होनी चाहिये आज तमंचा लहरा रहे है ज़िम्मेदार ?
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी – सूत्रों से जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक 13 साल के बच्चे द्वारा तमंचा लहराने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार बच्चे ने घर में रखे 315 बोर के अवैध तमंचे को लेकर सड़क पर आ गया और लहराने लगा. वहीं, इस दौरान जिसने भी बच्चे के हाथ में तमंचा देखा, उसकी सांसे अटक गई. लोगों ने बच्चे को ऐसा करने से मना किया, लेकिन लड़का तमंचा लहराता रहा.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/a5e89e3b-7236-4ab8-872c-8338c49312f5_1663560762213.jpg)
मामले में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को तमंचे सहित हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले गई. जहां पुलिस ने तमंचे को सील करते हुए परिवार वालों को जमकर फटकार लगाई. इसके ही पुलिस ने मामले में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/FIR.jpg)
मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे को बाल सुधार संप्रेक्षण गृह को भेज दिया.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/768-512-10530608-thumbnail-3x2-d-1.jpg)
पुलिस के मुताबिक बच्चा मंडी चौकी क्षेत्र का रहने वाला है. जिसकी उम्र 13 साल है और वह 8वीं कक्षा का छात्र है. बताया जा रहा है कि परिवार के किसी सदस्य ने घर में एक 315 बोर का अवैध तमंचा लाकर रखा था. अचानक यह तमंचा बच्चे को दिखाई दे गया. जिसके बाद बच्चे ने घर से तमंचा निकाला गली में आ गया और लहराने लगा.
मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया मौके पर जब पुलिस पहुंची तो, बच्चा पुलिस को देख तमंचा लेकर भाग गया. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान बच्चे के घर की तलाशी ली गई, जहां कारतूस भी बरामद हुआ. बच्चे से पूछताछ में पता चला कि तमंचा परिवार वाले लाए थे.
मामले में की जांच की जा रही है कि परिवार वाले तमंचा कहां से लाए हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. गुलाब सिंह कंबोज ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से बच्चे को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595